advertisement
देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी को ‘हज’ कहकर बुलाने के लिए बीजेपी को लताड़ लगाई है. चिदंबरम ने बीजेपी पर सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है.
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर और जिग्नेश मेवानी गुजरात के बेटे हैं. उन्हें हज कहना संबोधित कर सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीतिक चाल चलना है."
दरअसल, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (H), ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर (A) और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी (J) के नाम के पहले वर्ड को मिलाकर कुछ लोगों ने HAJ यानी ‘हज’ कहकर संबोधित करना शुरू कर दिया है.
चिंदबरम ने कहा है, "पटेल, ठाकोर और मेवानी गुजरात के युवाओं की रोजगार और विकास की मांग उठा रहे हैं. इनके आंदोलन को महत्वहीन नहीं बनाना चाहिए."
चिंदबरम की टिप्पणी सोशल मीडिया पर उस पोस्टर के रिलीज होने के बाद आई है, जिसमें आगामी गुजरात चुनाव में 'हज' और 'राम' के बीच भिड़ंत दिखाई गई है, यहां 'राम' से मतलब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (R), बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (A) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (M) से है. इस पोस्टर पर सोशल मीडिया यानी फेसबुक, ट्विटर और वाट्सअप पर भी खूब चर्चा चल रही है. कुछ लोग ये पोस्टर्स की जमकर आलोचना करना है तो कुछ ऐसे पोस्टर्स को शेयर करने वाले भी हैं.
बता दें कि पटेल, ठाकोर और मेवानी ने पिछले 22 सालों से राज्य में सत्ताधारी बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाया है. 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के तहत 9 और दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को चुनाव होगा. मतगणना 18 दिसंबर को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Dec 2017,04:20 PM IST