advertisement
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन के भारत दौरे पर हैं. चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही जिनपिंग का भव्य स्वागत किया गया. कई तरह के भारतीय पारंपरिक नृत्यों से उनका स्वागत हुआ. इसके अलावा तमिलनाडु के महाबलीपुरम (माम्मलापुरम) में उनके स्वागत के लिए ऐसी ही कई तैयारियां की गईं हैं. पूरे शहर को फूलों और तरह-तरह के पारंपरिक तरीकों से सजा दिया गया है. पीएम मोदी पहले ही महाबलीपुरम पहुंच चुके हैं. दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक मुलाकात होगी. साथ ही मोदी और जिनपिंग कई मुद्दों को लेकर बातचीत भी करेंगे.
हम आपको बता रहे हैं कि चीनी राष्ट्रपति अपने 24 घंटे के भारत दौरे में क्या-क्या करने वाले हैं. पीएम मोदी के साथ होने वाली मुलाकात से लेकर स्मारकों के भ्रमण तक जिनपिंग का पूरा शेड्यूल
तमिलनाडु के महाबलीपुरम (माम्मलापुरम) में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके चलते भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड ने माम्मलापुरम के नजदीक युद्ध पोत तैनात कर दिए हैं. समुद्र के रास्ते होने वाली किसी भी हरकत के लिए नौसेना ने ऐसा किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Oct 2019,02:47 PM IST