advertisement
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख रामविलास पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान को पार्टी की बागडोर सौंप दी है. एलजेपी ने फैसला अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में लिया. यह बैठक रामविलास पासवान के आवास पर आयोजित की गई थी. इस बैठक में पार्टी के राज्य प्रमुख भी शामिल रहे.
लंबे समय तक पार्टी को दिशा दिखाने वाले रामविलास पासवान ने अब युवा नेता चिराग पासवान के हाथों में पार्टी की कमान सौंपी है, उनके नाम पर पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने भी सहमति जताई और उन्हें पार्टी प्रमुख बनाने का समर्थन किया.
बता दें कि चिराग पासवान लोकसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा में रहे थे. पार्टी के कई बड़े फैसलों में उनका हाथ रहा है. चिराग लगातार पॉलिटिक्स में एक्टिव रहे हैं . इसीलिए पार्टी को समर्थन करने वाले और कार्यकर्ता उन्हें ही पार्टी के चेहरे के तौर पर देखने लगे थे. यही वजह है कि बिना किसी विरोध के पार्टी ने उन्हें इस पद पर बैठा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined