Home News Politics गोमती किनारे योगी ‘दरबार’, अधिकारियों से मांगा एक-एक पैसे का हिसाब
गोमती किनारे योगी ‘दरबार’, अधिकारियों से मांगा एक-एक पैसे का हिसाब
सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिए कि ये सुनिश्चित किया जाए कि एक भी गंदा नाला गोमती नदी में ना गिरे.
अभिनव भट्ट
पॉलिटिक्स
Published:
i
योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो: IANS)
null
✕
advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन में दिख रहे हैं. वे सोमवार को गोमती रिवर फ्रंड पर निरीक्षण करने पहुंचे.
योगी आदित्यनाथ ने रिवर फ्रंट से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें एक हफ्ते का वक्त देकर पूछा कि इसे बनने में इतना समय क्यों लग रहा है. साथ ही निर्देश भी जारी किए कि इसमें गैरजरूरी चीजों को न बनाया जाए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्होंने उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट का पूरा जायजा लेते हुए इस पर खर्च हो रहे पैसे का ब्योरा भी मांगा और कहा कि इस प्रोजेक्ट में खर्च एक-एक पैसे का हिसाब उन्हें चाहिए.
उन्होंने वहां नदी में गिर रहे नाले पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर ये नाला गोमती नदी में क्यों गिर रहा है. उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी गंदा नाला गोमती नदी में न गिरे.
योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम और कई मंत्री भी यहां मौजूद थे.
क्या है गोमती रिवर फ्रंट?
रिवर फ्रंट के तहत लखनऊ में गोमती नदी के दोनों किनारों का सौंदर्यीकरण, जॉगिंग ट्रैक, किड्स प्ले एरिया, स्टेडियम, लाइटिंग की व्यवस्था हैं.
तीन हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
करीब 12.1 किलोमीटर का रिवरफ्रंट.
लंदन की टेम्स नदी की तर्ज पर इसे बनाया जा रहा है.
मार्च 2017 तक काम पूरा होना था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)