advertisement
INX मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता पी. चिदंबरम दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. बीते 16 सितंबर को उनका जन्मदिन था. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामना संदेश वाली चिट्ठी चिदंबरम के तमिलनाडु स्थित पैतृक आवास पर पहुंची. बाद में पीएम मोदी का ये शुभकामना संदेश तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम तक पहुंचाया गया.
अब चिदंबरम ने पीएम मोदी की ओर से भेजे गए शुभकामना संदेश का उल्लेख करते हुए उन पर कटाक्ष किया है. चिदंबरम ने कहा है कि जांच एजेंसियों की ओर से ‘उत्पीड़न’ बंद किए जाने के बाद वह मोदी की इच्छा अनुसार जनता की सेवा जारी रखेंगे.
चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने प्रधानमंत्री के शुभकामना संदेश वाली चिट्ठी को पूर्व वित्त मंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करने के साथ टिप्पणी पोस्ट की है. इसमें चिदंबरम ने कहा-
चिदंबरम ने तमिल में लिखी गई प्रधानमंत्री मोदी की चिट्ठी के मजमून का उल्लेख करते हुए तंज भरे लहजे में कहा-
बता दें, आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम को पिछले दिनों अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इन दिनों वह तिहाड़ में बंद हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined