advertisement
नागरिकता कानून को लेकर देशभर में जारी प्रदर्शनों के बीच अब कांग्रेस के बड़े नेताओं और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. अलीगढ़ में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई हैं. इस शिकायत में पत्रकार रवीश कुमार और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है. इन सभी पर सीएए के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.
बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी लगातार हमलावर रही हैं. सोनिया गांधी ने हाल ही में एक वीडियो भी जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार बर्बरता से लोगों की आवाज कुचलने की कोशिश कर रही है. सोनिया ने कहा था,
"कांग्रेस पार्टी देशभर में छात्रों, युवाओं और नागरिकों के खिलाफ बीजेपी सरकार के क्रूर दमन पर अपनी गहरी चिंता और पीड़ा व्यक्त करती है. बीजेपी सरकार के जनविरोधी एजेंडे के खिलाफ देशभर के विश्वविद्यालय और अन्य प्रमुख शिक्षा संस्थानों में स्वाभाविक तरीके से विरोध प्रदर्शन हुए हैं. लोकतंत्र में लोगों को सरकार के गलत फैसलों और नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने और अपनी चिंताओं को व्यक्त करने का पूरा अधिकार है. इसी प्रकार सरकार का भी कर्तव्य है कि वह नागरिकों की बात सुने और उनकी चिंताओं को दूर करे. दुख की बात ये है कि बीजेपी सरकार ने लोगों की आवाज को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined