मेंबर्स के लिए
lock close icon

सरेंडर मोड में शिवपाल, जिद पर अड़े अखिलेश

अखिलेश ने समझौते के लिए रखी है शर्त.

अंशुल तिवारी
पॉलिटिक्स
Updated:
यूपी सीएम अखिलेश यादव (फोटोः Facebook)
i
यूपी सीएम अखिलेश यादव (फोटोः Facebook)
null

advertisement

मुलायम परिवार में मची रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पहले चाचा शिवपाल हठ पर अड़े रहे और अब भतीजे अखिलेश भी झुकने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि शिवपाल के ताजा बयान को देखते हुए माना जा रहा है कि सुलह के रास्ते खुल सकते हैं, और अगर अखिलेश ने भी नरमी दिखाई तो समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक हो सकता है.

नेता जी का जो भी आदेश होगा, मैं उसका अक्षरशः पालन करने को तैयार हूं. पार्टी के लिए मै कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं. न तो मुझे अध्यक्ष पद की कभी लालसा थी और न मुख्यमंत्री बनने की है. विधानसभा चुनाव के बाद, सरकार बनने के बाद मैं अध्यक्ष पद भी छोड़ दूंगा. 2017 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के चेहरे पर लड़ेगी. बहुमत मिलने पर केवल और केवल अखिलेश यादव ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे.   - शिवपाल यादव

बैठक में भावुक हो गए शिवपाल

बताया जा रहा है कि बैठक में सीएम अखिलेश यादव के न आने और पार्टी में चल रहे मौजूदा हालातों को लेकर शिवपाल भावुक भी हो गए. इस दौरान शिवपाल ने कहा कि अगर उनके प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहने से किसी को कोई दिक्कत है तो वह पद छोड़ भी सकते हैं.

बुलाने पर भी नहीं आए अखिलेश

चाचा शिवपाल यादव के तेवर भले ही नरम पड़ते दिख रहे हैं. लेकिन अखिलेश फिलहाल झुकने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. यही वजह है कि अखिलेश बुलाने के बावजूद भी पार्टी जिलाध्यक्षों की बैठक में नहीं पहुंचे. पार्टी की रजत जयंती की तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सभी जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई थी. गुरुवार को शिवपाल इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम अखिलेश को बुलाने उनके सरकारी आवास पर भी गए थे. लेकिन फिर भी अखिलेश इस बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे.

अखिलेश ने रखी है समझौते के लिए शर्त

करीब महीने से चले आ रहे पारिवारिक घमासान के बाद बीती 17 अक्टूबर को लखनऊ में पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश और भाई शिवपाल को बुलाकर बैठक की. माना जा रहा है कि पार्टी समर्थकों के दो धड़ों में बंटने के बाद अब अखिलेश अपनी मांगों को लेकर जिद पर अड़े हैं. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश ने सपा सुप्रीमो के सामने ये तीन शर्तें रखीं हैं और वह इससे कम पर मानने को तैयार नहीं हैं.

  1. विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे का अधिकार.
  2. पदों से हटाए गए और पार्टी से बाहर किए गए समर्थकों की वापसी.
  3. आगामी चुनाव में अमर सिंह को दूर रखा जाए.

अखिलेश ने बुलाई जिला प्रमुखों की बैठक

शुक्रवार दोपहर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ हुई बैठक के बाद अब सीएम अखिलेश ने भी पार्टी जिलाध्यक्षों को बैठक के लिए बुलाया है. अखिलेश यादव ने तीन नवंबर से समाजवादी विकास रथयात्रा निकालने का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि अखिलेश रथयात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा करेंगे. वहीं शनिवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव भी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Oct 2016,09:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT