मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस चाहती है कि अयोध्या में ‘भव्य राम मंदिर’ बनाया जाए: पायलट

कांग्रेस चाहती है कि अयोध्या में ‘भव्य राम मंदिर’ बनाया जाए: पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “अब अयोध्या मुद्दे पर राजनीति करना बंद करना होगा. दुनिया आगे बढ़ रही है.”

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “अब अयोध्या मुद्दे पर राजनीति करना बंद करना होगा. दुनिया आगे बढ़ रही है.”
i
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “अब अयोध्या मुद्दे पर राजनीति करना बंद करना होगा. दुनिया आगे बढ़ रही है.”
(फोटो: Athar Rather/The Quint)

advertisement

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस चाहती है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का बनाया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि कोर्ट का फैसला सभी को स्वीकार है और लोगों को अब इस मुद्दे पर राजनीति करना बंद कर देना चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा, "हम सभी को खुशी से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना है और बनाए रखना है. अब हमें इस मुद्दे पर राजनीति करना बंद करना होगा. दुनिया आगे बढ़ रही है."

पिछले 30 सालों से मामले पर राजनीति कर रहे लोगों को अब समझ में आ रहा है कि इस मुद्दे को बार-बार उठाकर कोई भी राजनीतिक फायदा नहीं उठा सकता. 
सचिन पायलट, उपमुख्यमंत्री, राजस्थान

“देश में माहौल बदल रहा है”

राजस्थान में हालिया नागरिक निकाय चुनावों और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए पायलट ने कहा कि देश में माहौल बदल रहा है.

हाल के निकाय चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन ये दर्शाता है कि संगठन और कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है और लोगों ने सरकार के काम को पसंद किया है. हरियाणा में राज्य विधानसभा के परिणाम और महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार का गठन ये दर्शाता है कि देश में माहौल बदल रहा है.
सचिन पायलट, उपमुख्यमंत्री, राजस्थान

उपमुख्यमंत्री ने कहा, "जिस तरह से हमने राजस्थान में काम किया है, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि कांग्रेस संगठन ने उतनी मेहनत से ही काम किया है, जितनी मेहनत से विपक्ष में रहकर काम करते थे."

राजस्थान निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत

राजस्थान में हाल ही में हुए शहरी निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने निर्णायक जीत हासिल की है. राजस्थान के 33 जिलों में से 24 जिलों में फैले 2105 वार्डों में से, कांग्रेस ने 961, बीजेपी ने 737 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 386 सीटों पर जीत हासिल की है. 3 नगर निगम, 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका समेत 49 शहरी स्थानीय निकायों में 16 नवंबर को मतदान हुआ था.

पायलट ने कहा कि बीजेपी हमेशा शहरी क्षेत्रों को अपना गढ़ मानती थी, लेकिन पार्टी सिर्फ छह क्षेत्रों में बहुमत हासिल कर सकी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने छह महीने पहले राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटें जीती थीं, लेकिन लोगों ने अब कांग्रेस को जनादेश दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT