मेंबर्स के लिए
lock close icon

CAB पर अब कांग्रेस ने भी दे दी शिवसेना को नसीहत

CAB पर वोटिंग से पहले महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने शिवसेना को नसीहत दी है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
i
कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
(फोटोः PTI)

advertisement

नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को लेकर सरकार और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आमने-सामने हैं. इसके अलावा अन्य दल भी इस बिल पर अपना-अपना स्टैंड ले रहे हैं. सोमवार को बीजेपी की पुरानी सहयोगी शिवसेना ने निचले सदन लोकसभा में विधेयक का समर्थन कर सबको चौंका दिया था.

लोकसभा से CAB पास हो चुका है और अब इसे राज्यसभा के टेस्ट से गुजरना है. ऐसे में सबकी नजर शिवसेना पर है कि अब वह राज्यसभा में CAB पर क्या फैसला लेगी. उधर, महाराष्ट्र में सहयोगी कांग्रेस ने शिवसेना को राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर वोटिंग से पहले चेताया है.

राज्यसभा में वोटिंग से पहले महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने शिवसेना को नसीहत दी है.

हमारा देश संविधान के तहत शासित होता है और संविधान समानता के सिद्धांत पर आधारित है. हम उम्मीद करते हैं कि शिवसेना वोटिंग के दौरान इसका अवश्य ध्यान रखेगी.
बालासाहेब थोराट, कांग्रेस नेता

बता दें, लोकसभा में बिल का समर्थन करने को लेकर संभवतः शिवसेना को महाराष्ट्र में उसके सहयोगी दलों से शिकायत मिली थी. इसी के चलते शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा था कि शिवसेना राज्यसभा में तब तक नागरिकता (संशोधन) विधेयक का समर्थन नहीं करेगी, जब तक कि पार्टी द्वारा लोकसभा में उठाए गए सवालों का जवाब नहीं मिल जाता.

उद्धव ठाकरे के ताजा बयान पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा था कि अगर शिवसेना नागरिकता संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में अपना रुख बदलती है तो वह इसका स्वागत करेगी.

शिवसेना पर फडणवीस ने कसा था तंज

इससे पहले नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधा था. फडणवीस ने कहा था कि क्या शिवसेना पर कांग्रेस की ओर से कोई दबाव है?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“शिवसेना ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 का समर्थन करने के बाद राज्यसभा में अपना रुख बदल लिया. क्या ऐसा है कि उनपर कांग्रेस से अपने सरकार को बचाने के लिए दबाव है? हमें उम्मीद है कि शिवसेना एनआरसी और सीएबी के मुद्दों पर अपना रुख अपनाएगी.”
देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी

लोकसभा में समर्थन के बाद बदला शिवसेना का रुख

दरअसल, लोकसभा में शिवसेना ने नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया था. लेकिन इसके बाद यू-टर्न ले लिया. अब शिवसेना ने कहा है कि वह इस बिल से असहमत है. अब वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता ने शिवसेना को संविधान का हवाला दिया है.

मंगलवार को सदन में शिवसेना सांसद संजय राउत ने नागरिक संशोधन बिल पर जमकर सरकार पर हमला बोला, राउत ने कहा- सदन में जो बिल का समर्थन करेगा वह देशभक्त और जो नहीं करेगा, वह देशद्रोही होंगे ऐसा मैंने पढ़ा है. उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान नहीं भारत की संसद है. राउत ने कहा कि विधेयक धर्म नहीं है, हम कितने हिंदू है इसका प्रमाण देने की जरूरत नहीं है. लेकिन मानवता के आधार पर इस पर चर्चा होनी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT