advertisement
लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां गठबंधन और सीटों के बंटवारे के खेल में जुटी हैं. पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के गठबंधन की खबरें सामने आ रही थीं. लेकिन अब क्विंट हिंदी को मिली जानकारी के मुताबिक इस गठबंधन का फॉर्म्यूला तय हो चुका है. दोनों पार्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला ले लिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में 25 सीटों पर कांग्रेस और 23 पर एनसीपी चुनाव लड़ेगी. बताया गया है कि पुणे की सीट कांग्रेस के पास रहेगी. फिलहाल इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. आने वाली 15 तारीख को गठबंधन का ऐलान हो सकता है.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार और राहुल गांधी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर लंबी बैठक हुई. बताया गया कि दोनों के बीच यह बैठक करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक चली. इस बैठक में सभी चीजें तय हो चुकी हैं, सीटों को लेकर दोनों पार्टियों में सहमति भी बन गई है. लेकिन चार सीटों को आपस में बदलने को लेकर एक मत नहीं हुआ. इन सीटों पर सहमति बनते ही गठबंधन का ऐलान कर दिया जाएगा.
सीटों के बंटवारे को लेकर इससे पहले भी एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने बैठकें की हैं. हाल ही में कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे के आवास पर एक बैठक बुलाई गई थी, जिसके बाद कहा गया था कि सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों में सहमति बन चुकी है. हालांकि अंतिम फैसला राहुल गांधी और शरद पवार की मीटिंग के बाद लिया गया है. अब पार्टी के कार्यकर्ताओं को औपचारिक ऐलान का इंतजार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined