advertisement
राजस्थान के रण में आज बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए मैदान में हैं. उदयपुर में शनिवार सुबह राहुल गांधी ने कारोबारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हिंदुत्व और सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा.
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद को हिंदू कहते हैं. लेकिन वह हिंदुत्व की नींव को नहीं समझते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि गीता में लिखा है कि सभी के पास ज्ञान है लेकिन पीएम मोदी किसी की नहीं सुनते, क्योंकि उन्हें लगता है कि सबसे ज्यादा ज्ञान उन्हीं के पास है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी को हिंदुत्व की नींव के बारे में नहीं पता. उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वह और कांग्रेस अपनी जाति और धर्म को लेकर कन्फ्यूज हैं. सालों से उनकी पार्टी और वह खुद को सेक्युलर पार्टी के तौर पर पेश करती रही है लेकिन चुनाव आते ही जब उन्हें लगता है कि हिंदु बहुसंख्यक हैं, तो वह अपनी नई इमेज बनाने में लग जाते हैं.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Dec 2018,04:58 PM IST