advertisement
कांग्रेस ने कहा है कि वह एक महीने तक अपने प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में नहीं भेजेगी. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया, ''कांग्रेस ने टेलिविजन डिबेट में एक महीने तक अपने प्रवक्ताओं को ना भेजने का फैसला किया है. सभी मीडिया चैनल/एडिटर्स से अनुरोध है कि वे अपने शो में कांग्रेस प्रतिनिधियों की जगह ना रखें.''
इससे पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को एक लेटर जारी कर अनुरोध किया था कि वो पार्टी के किसी भी सदस्य या पदाधिकारी को डिबेट में ना बुलाए.
टीवी डिबेट में पार्टी प्रवक्ताओं को ना भेजने का कांग्रेस का फैसला तब आया है कि जब मीडिया में लगातार पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे से जुड़ी अटकलों का सिलसिला जारी है. हालांकि कांग्रेस ने यह साफ नहीं किया है कि पार्टी अगले एक महीने के दौरान डिजिटल और प्रिंट मीडिया से जुड़ना जारी रखेगी या नहीं.
ऐसे में कांग्रेस इस समय अंदरूनी संकट से जूझ रही है. इस बीच मीडिया में खबरें आ रही हैं, कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं. इस तरह की खबरें शनिवार को हार पर मंथन करने के लिए हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के बाद सामने आ रही हैं.
ये भी देखें: कांग्रेस के लिए सबक की लिखी-लिखाई स्क्रिप्ट हैं जगन मोहन रेड्डी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 30 May 2019,09:34 AM IST