मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रणब के भाषण से पहले कांग्रेस ने RSS को लेकर शेयर किया ये वीडियो

प्रणब के भाषण से पहले कांग्रेस ने RSS को लेकर शेयर किया ये वीडियो

वीडियो आरएसएस के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी की भागीदारी पर पार्टी की असहमति को दर्शाती है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
वीडियो में कांग्रेस ने आरएसएस पर कई प्रहार किए हैं
i
वीडियो में कांग्रेस ने आरएसएस पर कई प्रहार किए हैं
(फोटो: altered by Quint Hindi) 

advertisement

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में भाषण देने के लिए कुछ मिनट पहले कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार शाम अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 'आरएसएस फॉर डमीज' नाम से एक वीडियो को ट्वीट किया. वीडियो को इस मैसेज के साथ साझा किया गया- "आरएसएस का असली मतलब क्या है, इस शुरुआती समझ को आप तक पहुंचाने के लिए आज बेहद उपयुक्त दिन है," जाहिर है, ये वीडियो आरएसएस के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी की भागीदारी पर पार्टी की असहमति को दर्शाती है.

वीडियो आरएसएस के संस्थापक केबी हेडगेवार पर बताए गए एक सूचना के साथ शुरू होता है. कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले मुखर्जी ने शाम को हेडेगेवार के घर का दौरा किया. यहां विजिटर रजिस्टर में मुखर्जी ने लिखा: "आज मैं यहां भारत माता के एक महान बेटे को अपना सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित करने आया हूं"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरएसएस पर कई प्रहार

कांग्रेस के वीडियो हेडगेवार के बारे में बताया गया है कि है कि उन्होंने संघ को सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने की इजाजत नहीं दी थी. वीडियो में ये आरोप भी लगाया गया है कि आरएसएस नेताओं ने अपने सदस्यों को ब्रिटिश सिविक गार्ड में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया था. तीसरा पॉइंट बताता है कि संघ राष्ट्रीय ध्वज के खिलाफ था, जबकि चौथी स्लाइड में बताया गया कि कैसे आरएसएस नेता ने महात्मा गांधी को गोली मारने के लिए गोडसे को एक रिवॉल्वर भेंट किया था

वीडियो में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरएसएस ने उदारीकरण का विरोध किया था, और वो हिटलर के नाजी जर्मनी से प्रेरित तरीका था. अंत में, वीडियो में दावा किया गया है कि आरएसएस ने स्वाधीनता का विरोध किया था, जबकि कांग्रेस इसके लिए लड़ी थी.

पी चिदंबरम और मुखर्जी की बेटी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने इससे पहले इस कार्यक्रम में मुखर्जी की उपस्थिति पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. चिदंबरम ने कहा था कि उन्हें कार्यक्रम में जाकर बताना चाहिए कि उनकी विचारधारा में क्या गलत है उनकी बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि प्रणब ने बीजेपी और संघ को झूठी खबरें फैलाने का मौका दे दिया है, क्योंकि उनका "भाषण भुला दिया जाएगा" लेकिन "तस्वीरें रह जाएंगी"

ये भी पढ़ें - क्या है RSS का कार्यक्रम? प्रणब से पहले कौन-कौन रहे हैं चीफ गेस्ट?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT