advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का 71 साल की उम्र में निधन हो गया. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी, जिसके बाद बुधवार सुबह उन्होंने गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल में आखिरी सांसे लीं. कांग्रेस के कद्दावर नेता के निधन पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने दुख जताया. अहमद पटेल को सोनिया गांधी का सबसे करीबी नेता माना जाता था.
अहमद पटेल कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के काफी करीबी थे. सोनिया गांधी ने पटेल के निधन पर कहा कि,
सोनिया गांधी के अलावा पीएम मोदी ने भी ट्विटर पर पटेल के निधन पर दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा कि, “अहमद पटेल के निधन से दुखी हूं. उन्होंने लोगों के बीच अपनी जिंदगी बिताई, समाज की सेवा की. उन्हें उनके तेज दिमाग के लिए जाना जाता है. कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में उनका रोल हमेशा याद रखा जाएगा.”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा कि पटेल की काबलियत कुछ ऐसी थी कि वो पार्टी से बाहर भी अपने अच्छे दोस्त रखते थे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर ट्वीट करते हुए कहा कि, ये एक दुखभरा दिन है. अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक पिलर की तरह थे. वो पार्टी के लिए जीते थे और हर मुश्किल समय में पार्टी के साथ खड़े रहते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Nov 2020,08:49 AM IST