advertisement
वित्त मंत्री पीयूष गोयल के अंतरिम बजट पेश किए जाने के बाद अब विपक्षी पार्टियों ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस ने बजट पेश होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला. उनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बजट को किसानों का अपमान बताया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंतरिम बजट को किसानों का अपमान बताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आपके घमंड से भरे पांच सालों ने हमारे किसानों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. किसानों को सिर्फ 17 रुपये प्रतिदिन देकर उनका अपमान किया गया है.
पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार के ज्यादातर दावे भरोसा करने लायक ही नहीं हैं. गोयल ने आधी अंग्रेजी और आधी हिंदी से काम खराब किया. उन्होंने कहा, लोगों को कंफ्यूज करना सरकार का मकसद था और इसमें सफल रही है. आधी हिंदी और आधी अंग्रेजी ने लोगों को कंफ्यूज कर रखा है. बजट भाषण या तो पूरा हिंदी में होता या पूरा अंग्रेजी में.
एक दो दिन में पूरे बजट की पोल खुल जाएगी. उन्होंने कहा, टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी पीठ थपथपाने लायक नहीं है, सामान्य ग्रोथ है. अगर मैं एक लाइन में कहूं तो, ये वोट ऑन अकाउंट नहीं, अकाउंट फॉर वोट था.
कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा कि किसानों को जितनी मदद की पेशकश की जा रही है उससे रोजाना आधा कप चाय तक नहीं आएगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी मिनिमम इनकम गारंटी देने में पूरी तरह सक्षम है. इसका पूरा जिक्र कांग्रेस मैनिफेस्टो में करेगी. हर गरीब परिवार को न्यूनतम इनकम गारंटी दी जाएगी. मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम का ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष ने किया था और ये उनका ही आइडिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Feb 2019,03:00 PM IST