मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा में राहुल गांधीः अंबानी और अडाणी के लाउडस्पीकर हैं मोदी

हरियाणा में राहुल गांधीः अंबानी और अडाणी के लाउडस्पीकर हैं मोदी

हरियाणा के नूंह में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे राहुल गांधी

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
i
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
(फोटोः PTI)

advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के नूंह में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी और राज्य की खट्टर सरकार पर जोरदार हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर सिर्फ देश के अरबपतियों के लिए काम करते हैं. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी, अंबानी और अडाणी के लाउडस्पीकर हैं, इसलिए वह दिनभर उन्हीं के बारे में बात करते रहते हैं.

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में राफेल, नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला.

राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातें

  1. अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ चुकी हैं. महाराष्ट्र और गुजरात में छोटे दुकानदार, छोटे कारोबारी रो रहे हैं. किसी भी कारोबारी से पूछो- कैसा काम चल रहा है. सब यही कहते हैं मोदी ने बर्बाद कर दिया.
  2. मोदी ने नोटबंदी की, कहा- कि ये कालेधन के खिलाफ लड़ाई है. लेकिन क्या कालाधन खत्म हुआ? कालाधन भी खत्म नहीं हुआ, आप लोगों को लाइनों में खड़ा होना पड़ा. लाइनों में एक भी कालेधन वाला खड़ा नहीं था
  3. GST लगाकर मोदी सरकार ने छोटे दुकानदारों और छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया
  4. नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल खट्टर देश के 15 अरबपतियों के लिए काम करते हैं. नरेंद्र मोदी असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाते हैं. कभी चांद दिखाते हैं, कभी जिम कॉर्बेट वाला शो दिखाते हैं. ताकि कोई सरकार से सवाल ना पूछे
  5. हिंदुस्तान में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन मीडिया में ये खबरें नहीं आतीं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मीडिया के मालिक नहीं चाहते कि हिंदुस्तान का युवा समझे कि नरेंद्र मोदी और उन्होंने मिलकर आपका पैसा चोरी किया है.
  6. मीडिया आपसे बॉलीवुड की बात करेंगे, चांद की बात करेंगे, आसमान की बात करेंगे, राफेल दिखाएंगे, लेकिन उसमें जो चोरी हुई उसके बारे में मोदी सरकार से एक सवाल नहीं पूछेंगे
  7. मीडिया और मोदी को लगता है कि जनता को कुछ नहीं पता. लेकिन जनता सब जानती है
  8. राफेल मामले में एयरफोर्स के लोगों ने साफ बोला कि मोदी जी ने खुद राफेल मामले में कॉन्ट्रैक्ट को बदलवाया है. लेकिन मीडिया में ये खबर नहीं आई
  9. नरेंद्र मोदी, अंबानी और अडाणी के लाउडस्पीकर हैं. दिनभर वे सिर्फ उनकी ही बात करते हैं.
  10. 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आई है, नोटबंदी और GST की वजह से बेरोजगारी आई है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT