मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गहलोत, आजाद समेत कई कांग्रेस नेताओं के साथ सोनिया की बैठक खत्म

गहलोत, आजाद समेत कई कांग्रेस नेताओं के साथ सोनिया की बैठक खत्म

मुश्किल वक्त से गुजर रही कांग्रेस के लिए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
सोनिया गांधी
i
सोनिया गांधी
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ कई पार्टी नेताओं की बैठक खत्म हो चुकी है. ये बैठक 19 दिसंबर को गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, सोनिया के आवास पर कम से कम 15 नेता बैठक के लिए पहुंचे. इन नेताओं में अशोक गहलोत, कमलनाथ, पी चिदंबरम, विवेक तन्खा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पृथ्वीराज चौहान, अंबिका सोनी, मनीष तिवारी, गुलाम नबी आजाद, पवन बंसल, हरीश रावत, आनंद शर्मा, शशि थरूर, एके एंटनी शामिल हैं.

इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के अलावा दिग्गज नेता अजय माकन भी बैठक के लिए 10 जनपथ पहुंचे.

मुश्किल वक्त से गुजर रही कांग्रेस के लिए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें सोनिया को लेटर लिखने वाले 23 नेताओं के ग्रुप (G23) के भी कुछ नेता शामिल हैं.

बता दें कि अगस्त में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल समेत कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया को लेटर लिखकर पार्टी के लिए सक्रिय नेतृत्व होने और व्यापक संगठनात्मक बदलाव करने की मांग की थी.

इसे कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी नेतृत्व और खासकर गांधी परिवार को चुनौती दिए जाने के तौर पर लिया था. कई नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी.

बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ प्रदेशों के उपचुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी, आजाद और सिब्बल ने पार्टी की कार्यशैली की खुलकर आलोचना की थी और इसमें व्यापक बदलाव की मांग की थी. इसके बाद वे फिर से कांग्रेस कई नेताओं के निशाने पर आ गए थे.

क्विंट को सूत्रों से पता चला है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को समझाया था कि लेटर लिखने वाले 23 नेताओं के ग्रुप (G23) को भरोसे में लेना जरूरी है. कमलनाथ ने कुछ दिनों पहले ही सोनिया से मुलाकात की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Dec 2020,10:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT