advertisement
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ कई पार्टी नेताओं की बैठक खत्म हो चुकी है. ये बैठक 19 दिसंबर को गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई.
इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के अलावा दिग्गज नेता अजय माकन भी बैठक के लिए 10 जनपथ पहुंचे.
मुश्किल वक्त से गुजर रही कांग्रेस के लिए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें सोनिया को लेटर लिखने वाले 23 नेताओं के ग्रुप (G23) के भी कुछ नेता शामिल हैं.
इसे कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी नेतृत्व और खासकर गांधी परिवार को चुनौती दिए जाने के तौर पर लिया था. कई नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी.
क्विंट को सूत्रों से पता चला है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को समझाया था कि लेटर लिखने वाले 23 नेताओं के ग्रुप (G23) को भरोसे में लेना जरूरी है. कमलनाथ ने कुछ दिनों पहले ही सोनिया से मुलाकात की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Dec 2020,10:27 AM IST