advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब के दोरै पर हैं, चुनाव से पहले केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से कई वादे किए. उन्होंने कहा कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर हर व्यक्ति को मुफ्त और प्राइवेट अस्पतालों जैसा अच्छा इलाज देंगे.
केजरीवाल ने पंजाब की सियासी उठापठक पर कहा आज पंजाब में जब इतनी राजनैतिक अस्थिरता है, ऐसे में लोगों को एकमात्र आशा की किरण के रूप में आम आदमी पार्टी दिखाई दे रही है. एक तरफ सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है और दूसरी तरफ ‘आप’ पंजाब और पंजाबियों की तरक्की के लिए दिन-रात योजना बना रही है.‘
आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के निवासियों को यह दूसरी गारंटी दी है. इससे पहले, पंजाब दौरे पर आए ‘आप’ संयोजक ने पंजाब के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 24 घंटे बिजली देने के साथ किसानों का और पुराने बकाया बिलों को माफ करने की गारंटी दी थी.
केजरीवाल के आज दौरे के दौरान ‘आप’ सांसद भगवंत मान, पंजाब में मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह और सह-प्रभारी राघव चड्ढा समेत मौजूद रहे.
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल ने कहा-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 30 Sep 2021,02:46 PM IST