advertisement
मध्यप्रदेश, राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में जनता का रुख जानने के लिए एबीपी न्यूज चैनल ने सीएसडीएस के साथ मिलकर सर्वे कराया है. सर्वे में बीजेपी के लिए चेताने वाले नतीजे और कांग्रेस के लिए खुशखबरी की बात सामने आई है. इसके मुताबिक, अगर इन दोनों बड़े राज्यों में इस वक्त चुनाव हो जाए तो एमपी में शिवराज सरकार और राजस्थान में वसुंधरा सरकार खतरे में आ सकती है.
एबीपी न्यूज चैनल के मुताबिक, ये सर्वे 28 अप्रैल 2018 से 17 मई 2018 के बीच किया गया है. सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई कि अभी यानी मई 2018 में चुनाव हो तो बीजेपी या कांग्रेस में से किसको ज्यादा फायदा होगा. सर्वे के मुताबिक,
बीजेपी का यही हाल, एबीपी का सर्वे राजस्थान में भी बता रहा है. जनता का रुख वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ नहीं दिखता. सर्वे के मुताबिक, अगर अभी चुनाव हुए तो
इस लिहाज से बीजेपी के लिए कर्नाटक के बाद अब मध्यप्रदेश और राजस्थान की डगर कठिन हो सकती है. बता दें कि हाल ही में राजस्थान के अजमेर और अलवर में हुए लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined