advertisement
गिद्दडबाहा से कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग हनुमान चालीसा पर विवादित शेयर पोस्ट कर फंस गए हैं. उनके खिलाफ बीजेपी समेत हिंदूवादी संगठनों ने मोर्चा खोल रखा है. पोस्ट में हनुमान चालीसा के साथ छेड़छाड़ कर कुछ जातियों के नाम जोड़े गए थे.
अमरिंदर ने मामले पर सफाई पेश करते हुए इसे राजनीतिक दुष्प्रचार बताया और खुद को हनुमान का सबसे बड़ा भक्त भी कहा है.
दरअसल अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर एक वॉट्सऐप मैसेज शेयर किया था, इसमें हनुमान चालीसा के ओरिजिनल कंटेंट को बदलकर कुछ जातियों का नाम जोड़ दिया गया था. देखें विवादित ट्वीट:
खुद अमरिंदर सिंह की पार्टी के नेताओं ने भी विवाद पर नाराजगी जताई है. मीडिया रिपोर्ट में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद सुनील जाखड़ ने नेताओं से जुबान पर लगाम लगाने को कहा है.
मामला बढ़ता देख अमरिंदर सिंह ने ट्वीट डिलीट कर दिया है. और ट्विटर पर सफाई पेश करते हुए कहा कि वे 'बड़े हनुमान भक्त' हैं. उन्होंने लिखा,
दरअसल पिछले कुछ दिनों से हनुमान की जाति को लेकर देश का माहौल गर्म है. सबसे पहले राजस्थान चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ ने उन्हें दलित और गिरवासी बताया था. इसके बाद बीजेपी के ही एक नेता ने उन्हें आदिवासी कहा था.
मामला फिर भी नहीं रुका और लखनऊ से बीजेपी के नेता बुक्कल नवाब ने उन्हें मुस्लिम बताया था. इसके लिए उन्होंने हनुमान के नाम से मिलते-जुलते नामों का तर्क दिया था. लेकिन सिलसिला इसके बाद भी जारी रहा और एक नेता ने उन्हें जाट बता दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined