advertisement
नागरिकता संशोधन बिल पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस ने इसका पुरजोर विरोध किया. कांग्रेस की तरफ से आनंद शर्मा ने कहा कि ये बिल संविधान की प्रस्तावना के खिलाफ है. इस बिल में जो भी चेंज हुए हैं उसकी स्क्रूटनी होना जरूरी है. जिस टू नेशन थ्योरी की बात हो रही है उसे कांग्रेस नहीं बल्कि उसे हिंदू महासभा ने पास किया था.
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बिल को लेकर कहा कि ये बिल लोकतंत्र के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि ये बिल संविधान की प्रस्तावना के खिलाफ है. इस बिल में जो भी चेंज हुए हैं उसकी स्क्रूटनी होना जरूरी है. वक्त बताएगा कि ये बिल कैसा है. इतिहास इसे किस नजर से देखता है. इस बिल को लेकर जल्दबाजी क्यों की जा रही है? उन्होंने कहा-
आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी नया इतिहास लिखने की कोशिश न करें. धर्म के आधार पर कभी भी नागरिकता नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि एनआरसी से पूरे देश में असुरक्षा की भावना है. 21 वीं सदी में लोगों को डिटेंशन सेंटर में रखना काफी शर्मनाक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Dec 2019,12:51 PM IST