advertisement
कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के मकसद से गठित तीन सदस्यीय समिति ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया, ‘‘अब कांग्रेस आलाकमान जल्द ही कोई फार्मूला तय करेगा ताकि पंजाब में कलह को खत्म किया जा सके.’’
वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस पैनल ने राज्य सरकार और संगठन के बीच समन्वय के लिए एक समन्वय समिति गठित करने की सिफारिश की है, रिपोर्ट में नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर दो योजनाओं का जिक्र किया गया है.
बता दें कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई वाली समिति ने हाल ही में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, कई मंत्रियों, सांसदों और विधायकों समेत कांग्रेस के पंजाब से ताल्लुक रखने वाले 100 से ज्यादा नेताओं से उनकी राय ली थी.
खड़गे के अलावा कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल इस समिति में शामिल थे.
एएनआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि कुछ को छोड़कर ज्यादातर नेता सीएम अमरिंदर सिंह के पक्ष में हैं और 3 सदस्यीय समिति ने संकेत दिया है कि सिंह को नेता के रूप में बनाए रखा जाना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined