advertisement
पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में फूट दिखने लगी है. कांग्रेस के सीनियर नेता आनंद शर्मा ने अपनी ही पार्टी के फैसले पर सवाल उठा दिए हैं. पश्चिम बंगाल में आईएसएफ के साथ गठबंधन को लेकर आनंद शर्मा ने अधीर रंजन चौधरी के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि ये गठबंधन कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ है. शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को अपना पक्ष स्पष्ठ करने को कहा है. लेकिन आनंद शर्मा के इस हमले पर पश्चिम बंगाल की कमान संभालने वाले अधीर रंजन चौधरी ने भी पलटवार किया है और बताया है कि आलाकमान की जानकारी में ही गठबंधन हुआ है.
दरअसल पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने लेफ्ट और इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसे लेकर पार्टी नेता आनंद शर्मा नाराज चल रहे थे. जिसे लेकर अब उन्होंने खुलकर ट्वीट किए हैं. उन्होंने कहा,
आनंद शर्मा ने सीधे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के फैसले पर सवाल उठाया. लेकिन आनंद शर्मा के सवाल उठाने के तुरंत बात ही अधीर रंजन चौधरी ने इसका जवाब दे दिया. उन्होंने साफ किया है कि गठबंधन का ये फैसला उनका अपना नहीं था. चौधरी ने कहा, "हम राज्य के इंचार्ज हैं और बिना आलाकमान की इजाजत के खुद से कोई भी फैसला नहीं लेते हैं."
बता दें कि आनंद शर्मा कांग्रेस के उन 23 नेताओं में शामिल हैं, जो पार्टी से नाराज चल रहे हैं. इन तमाम नेताओं ने गुलाम नबी आजाद की अगुवाई में हाल ही में एक बैठक भी की थी, जिसके बाद कहा गया था कि कांग्रेस कमजोर हुई है. ये नेताओं का समूह कई बार पार्टी नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठा चुका है, साथ ही वक्त-वक्त पर पार्टी को नसीहत देने का काम भी करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Mar 2021,08:03 PM IST