advertisement
राहुल गांधी कांग्रेस पद के लिए इकलौते उम्मीदवार हैं. उनके लिए भरे गए 89 नामांकन पत्रों के सेट वैध पाए गए हैं. राहुल गांधी साल 2013 से कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं और अब अगले हफ्ते वो कांग्रेस के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं.
सोनिया गांधी पिछले 19 साल से कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. उनके कार्यकाल में पार्टी ने 2004 और 2009 का लोकसभा चुनाव जीता था. अब राहुल के कंधे पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की नैया पार कराने की जिम्मेदारी है.
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपने बेटे और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पहले नामांकन पत्र पर पहले प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined