मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी का अमेठी दौरा खत्म, दूसरे दिन पीएम मोदी पर बरसे

राहुल गांधी का अमेठी दौरा खत्म, दूसरे दिन पीएम मोदी पर बरसे

राहुल गांधी के अमेठी दौरे की हर अपडेट

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
i
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
(फोटोः Congress)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिन दौरे पर थे. गुरुवार को उन्होंने अपने दौरे के दूसरे दिन जमकर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं नफरत फैलाने का काम करते हैं. उन्होंने अपने दूसरे दिन के भाषण में यूपी के गठबंधन और राफेल डील जैसे मुद्दों पर भी बात की.

राहुल गांधी के स्वागत में अमेठी में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे. इन पोस्टरों में उन्हें भावी प्रधानमंत्री के तौर पर दिखाया गया था. अमेठी के गौरीगंज में लगाये गये पोस्टरों में लिखा था, 'अमेठी का एमपी, 2019 का पीएम'. वहीं तिलोई क्षेत्र में लगाए गए पोस्टरों में लिखा गया था, ‘मिशन-2019- विधानसभा क्षेत्र तिलोई में भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी का स्वागत है.'

ये है राहुल गांधी का दो दिन का टूर प्लान

  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर बुधवार, 23 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे
  • बुधवार सुबह 10 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (अमौसी) पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से होते हुए अमेठी पहुंचेंगे
  • अमेठी में राहुल नहर कोठी के शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
  • तिलोई विधानसभा के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करेंगे
  • उनका परैया नमकसार गांव का भ्रमण कार्यक्रम भी है
  • गौरीगंज में नवनिर्वाचित बार सदस्यों (वकीलों) के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे
  • इसके बाद वह मुसाफिरखाना के धरौली गांव जाएंगे, जहां पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे
  • हलियापुर में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे
  • मुसाफिरखाना के नेवादा गांव में पूर्व सांसद वयोवृद्ध राजकरन सिंह से मुलाकात करेंगे
  • इसके बाद राहुल गांधी तिलोई में दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव प्रताप सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगे
  • बुधवार को भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे
  • 24 जनवरी को राहुल गांधी गेस्ट हाउस में ही आम जनता से मुलाकात करेंगे
  • यहां से उनका सलोन विधानसभा के कुछ गांव में भ्रमण का भी कार्यक्रम है
  • इसके बाद राहुल गांधी डीह में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एसपी सिंह के घर जाएंगे
  • 24 जनवरी की रात तक वह दिल्ली लौट जाएंगे

सोनिया का रायबरेली दौरा रद्द

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी का दो दिन का रायबरेली दौरा रद्द हो गया है. इसकी पुष्टि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने की है. दौरा निरस्त होने के पीछे सोनिया के स्वास्थ्य को कारण बताया जा रहा है.

राहुल गांधी ने अमेठी के लोगों के लिए लिखी फेसबुक पोस्ट

लखनऊ पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

पोस्टर में राहुल को बताया भावी प्रधानमंत्री अमेठी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिन के दौरे पर हैं. राहुल गांधी के स्वागत में लगाये गये पोस्टरों में उन्हें भावी प्रधानमंत्री के तौर पर दिखाया गया है. अमेठी के तमाम हिस्सों में लगाये गये पोस्टरों में लिखा है ‘‘अमेठी का एमपी, 2019 का पीएम”.

एक अन्य पोस्टर में लिखा गया ‘‘मिशन-2019- विधानसभा क्षेत्र तिलोई में भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी का स्वागत है.''

एक अन्य पोस्टर में ‘‘अभी तो जीते तीन प्रदेश, 2019 में जीतेंगे पूरा देश'' लिखा है. इन पोस्टर में कांग्रेस विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह, पार्टी जिलाध्यक्ष योगेन्द्र, जिला प्रवक्ता अनिल सिंह और अन्य की भी तस्वीरें लगी देखी गयीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने अमेठी के नसीराबाद में की नुक्कड़ सभा

राहुल गांधी का अमेठी दौरा, प्रधान सम्मेलन में हुए शामिल

प्रियंका के आने से यूपी में आएगी नये तरीके की सोच : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने के बाद बुधवार को कहा कि प्रियंका के आने से उत्तर प्रदेश में एक नये तरीके की सोच आएगी और राजनीति में 'सकारात्मक' बदलाव आएगा.

राहुल ने कहा, ''मैंने उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिशन दिया है कि वे राज्य में कांग्रेस की सच्ची विचारधारा ... गरीबों और कमजोर लोगों की विचारधारा ... सबको आगे लेकर बढ़ने की विचारधारा को आगे बढ़ाएं.''

उन्होंने कहा कि इस फैसले से उत्तर प्रदेश में नये तरीके की सोच आएगी और राजनीति में सकारात्मक बदलाव आएगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''मुझे पूरा भरोसा है कि प्रियंका और ज्योतिरादित्य काम करेंगे. जो उत्तर प्रदेश को चाहिए, जो उत्तर प्रदेश के युवा को चाहिए, वह कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है.''

अमेठीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहाः हम 2019 में BJP को हराएंगे, इसे कोई नहीं रोक सकता

  • मोदी सरकार ने अच्छे दिन आने का वादा किया था, "अच्छे दिन कहां" हैं
  • सीबीआई डायरेक्टर को हटाने की जल्दी क्या थी?
  • इस देश में नफरत से कुछ नहीं हो सकता. नरेन्द्र मोदी नफरत का केन्द्र हैं. हम 2019 में इन्हें हटाएंगे. इसे कोई नहीं रोक सकता
  • उत्तर प्रदेश में अगले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनानी है. हम यहां पर BJP को हराने आये हैं. मैं BJP मुक्त भारत बनाने की बात कभी नहीं कहूंगा. हम नफरत नहीं सम्मान से बात करते हैं

हम वादे पूर करते हैं, नरेंद्र मोदी की तरह झूठ नहीं बोलतेः राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, जिसे हमने पूरा किया. हम नरेंद्र मोदी की तरह झूठ नहीं बोलते. हमने आपसे फूड पार्क देने का वादा किया था, जिसे मोदीजी ने अटका दिया. वो फूड पार्क अमेठी में बनेगा, 101% बनेगा.’

राहुल का पीएम मोदी से सवाल, सीबीआई डायरेक्टर को हटाने की इतनी जल्दी क्या थी?

राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘जब सीबीआई राफेल डील की जांच करना चाहती थी, तब सीबीआई के डायरेक्टर को रात 1ः30 बजे हटा दिया गया. जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये गलत है, तो उन्हें वापस बहाल कर दिया गया. लेकिन 2 घंटे के अंदर ही उन्हें सीबीआई पद से हटने का नोटिस मिल गया.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Jan 2019,08:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT