मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP ‘सोने की चिड़िया’ को पिंजरे में कैद कर लूटना चाहती है: राहुल

BJP ‘सोने की चिड़िया’ को पिंजरे में कैद कर लूटना चाहती है: राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल सौदे  में घोटाला हुआ 

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की ओर से आयोजित ‘सांझी विरासत बचाओ’ सम्मेलन में पहुंचे राहुल गांधी
i
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की ओर से आयोजित ‘सांझी विरासत बचाओ’ सम्मेलन में पहुंचे राहुल गांधी
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी 'सोने की चिड़िया' (भारत) को पिंजरे में कैद कर लूटना चाहती है. इस बीच राहुल का माइक अचानक बंद हो गया. इस पर उन्होंने कहा, अमित शाह ने माइक ऑफ कर दिया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की ओर से आयोजित 'सांझी विरासत बचाओ' सम्मेलन में राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा, "बीजेपी के लोग देश को सोने की चिड़िया मानते हैं लेकिन हम देश को गंगा मानते हैं."

शाह के एक बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ''मीडिया वाले पूछते हैं कि विपक्ष के लोग बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ खड़े हैं, लेकिन असल में सबकी विचारधाराएं अलग-अलग हैं. देश में दो अलग नजरिये हैं. एक नजरिया बीजेपी अध्यक्ष ने पेश किया है कि भारत सोने की चिड़िया है. दूसरा ये है कि हम देश को गंगा या नदी की तरह मानते हैं जो सबकी है और सबको साथ लेकर चलती है.''

'अंग्रेज भी भारत को सोने की चिड़िया कहते थे'

गांधी ने कहा, ''उनके (बीजेपी) लिए ये देश सोने की चिड़िया है. लेकिन जब हम देश को देखते हैं तो उसे नदी की तरह देखते हैं. ये देश हमारे लिए गंगा की तरह है.''

अंग्रेज भी भारत को सोने की चिड़िया कहते थे. अमित शाह ने भी यही कहा है. वो इस चिड़िया को पिंजरे में कैद कर रहे हैं. सोने की चिड़िया का फायदा उनके 10-15 उद्योगपति दोस्तों को मिलता है. बीजेपी का लक्ष्य सोने की चिड़िया को पिंजरे में बंद करके लूटना है.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस

गांधी ने राफेल मामले को उठाते हुए कहा कि 526 करोड़ रुपये का विमान 1600 करोड़ रुपये में खरीदा है. जिस उद्योगपति को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया उसपर 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. उन्होंने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री राफेल पर एक शब्द नहीं बोले. बहुत सारे मुद्दे पर बोले लेकिन चौकीदार राफेल पर कुछ नहीं बोले.

राहुल गांधी ने कहा, ''हम सब मिलकर बीजेपी को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ और देश से परे करेंगे. हम बीजेपी मुक्त देश नहीं चाहते, हम सिर्फ उनकी विचारधारा को हराना चाहते हैं."

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कहा मैंने कर ली है शादी, जानिए किससे?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT