advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए एक रोड शो निकाला. भारी बारिश के बावजूद वायनाड की सड़कों पर उमड़ी लोगों की भीड़ ने खुले दिल से राहुल गांधी का स्वागत किया. वहीं राहुल ने भी बारिश की परवाह किए बगैर खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन किया.
राहुल गांधी जब अपने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को धन्यवाद देने तीन दिवसीय दौरे पर वायनाड पहुंचे तो अपने नेता की एक झलक पाने के लिए महिलाओं, बच्चों समेत हजारों लोग उमड़ पड़े. ये पहली बार है जब कांग्रेस प्रमुख अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने इस सीट पर करीब साढ़े चार लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.
राहुल गांधी का रोड शो पहले से ही तय था. लेकिन वायनाड में शुक्रवार को हुई बारिश ने स्टेट कांग्रेस के नेताओं की चिंता बढ़ा दी. इससे पहले की तैयारियों पर पानी पड़ता, राहुल ने बारिश के बीच ही वायनाड की जनता का शुक्रिया अदा करने का निश्चय किया.
राहुल का रोड शो शुरू होने से पहले ही सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. अपने नए सांसद के स्वागत में पानी से भरी सड़कों के दोनों तरफ लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. सड़कों के अलावा आस-पास की इमारतों की छत और छज्जों पर भी लोग राहुल गांधी के लिए घंटों इंतजार करते हुए देखे गए.
भीड़ भरी सड़क से जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का वाहन गुजर रहा था, तो उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता तिरंगा झंडा और राहुल की तस्वीर वाले पोस्टर लेकर नाचने लगे. वे ‘‘हम आपके साथ हैं’’ का नारा लगा रहे थे. ड्रम बजाते हुए वे जोर-जोर से ‘‘राहुल, राहुल’’ भी कह रहे थे.
विपक्षी कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ में गठबंधन सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के हरे झंडे भी भीड़ में लहराते दिखे. रोड शो के दौरान सुरक्षाकर्मियों की जान सांसत में अटकी दिखी, क्योंकि कलिकवु नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है.
राहुल के रोड शो के दौरान एसपीजी, नक्सल विरोधी दस्ता और केरल पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष के रोड शो के दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के नेता एम रामचंद्रन, नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीतला, विधायक ए पी अनिल कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे.
राहुल अपने वाहन से हाथ हिलाकर सड़कों पर उमड़ी भीड़ का अभिवादन कर रहे थे. उन्होंने कहा-
राहुल ने कहा कि यूं तो वह कांग्रेसी हैं, लेकिन वह राजनीति से परे जाकर काम करेंगे और हर क्षेत्र के लोगों के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि केरल से सांसद होने के नाते वह संसद के बाहर और भीतर न सिर्फ वायनाड बल्कि समूचे राज्य के मुद्दे उठाएंगे.
मलप्पुरम जिले में दो स्वागत समारोहों के बाद राहुल सड़क मार्ग से वायनाड जिले के कलपेट्टा जाएंगे और वहां रात बिताएंगे. राहुल वायनाड लोकसभा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान अगले दो दिनों में कम से कम 15 स्वागत समारोहों में हिस्सा लेंगे. वायनाड लोकसभा क्षेत्र वायनाड, मलप्पुरम और कोझीकोड जिलों में फैला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Jun 2019,10:40 PM IST