Home News Politics PM युवाओं से कहते हैं नाले से गैस निकालो और पकौड़े बनाओः राहुल
PM युवाओं से कहते हैं नाले से गैस निकालो और पकौड़े बनाओः राहुल
राहुल ने पीएम मोदी को दी ये चुनौती
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
i
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में हमने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, जो हमने पूरा करके दिखाया
(फोटोः INC)
✕
advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के बीदर से पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किए. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान युवाओं से हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन अब वह युवाओं को नाले से गैस निकालकर पकौड़े बनाने की तरकीब बता रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा:
नरेन्द्र मोदी युवाओं को रोजगार देने की नई रणनीति बता रहे हैं. वे युवाओं से कह रहे हैं कि नाले में पाइप लगाओ और ढाबे पर पकौड़े बनाओ.
राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
किसानों का कर्ज माफ करने की दी चुनौती
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आएगी, तो हमारा पहला काम किसानों का कर्जा माफ करने का होगा. राहुल ने कहा कि जो उन्होंने कहा था, वो करके दिखा दिया. राहुल ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वो करके दिखाती है लेकिन मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है.
राहुल ने पीएम को चुनौती देते हुए कहा, ‘नरेन्द्र मोदी जी किसानों का कर्जा माफ नहीं कर सकते हैं. बड़े-बड़े भाषण करेंगे. मैं मोदी जी को चुनौती देता हूं कि कर्नाटक की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया, वह हिंदुस्तान के किसानों का आधा कर्जा ही माफ करके दिखा दें.’
राहुल ने कहा कि पूरे देश में किसान आत्महत्या करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कर्नाटक भाषण में क्या बोले राहुल गांधी?
नाले में पाइप लगाओ और ढाबे पर पकौड़े बनाओ, ये है नरेन्द्र मोदीजी की युवाओं को रोजगार देने की रणनीति
चुनाव में हमने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, जो हमने पूरा करके दिखाया
मोदीजी को चुनौती देता हूं कि वह हिंदुस्तान के आधे किसानों का कर्ज माफ करके दिखा दें
पूरे देश में किसान आत्महत्या करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री जी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता
संसद में पूरे देश को मैंने समझाया कि नरेन्द्र मोदी जी ने राफेल डील में भ्रष्टाचार किया है
फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझे बताया कि राफेल हवाई जहाज का दाम सीक्रेट पैक्ट में नहीं आता है. अगर हिंदुस्तान की सरकार चाहे तो वो दाम बता सकती है
चौकीदार अब भागीदार है. नरेन्द्र मोदीजी ने आपका पैसा चोरी करके अनिल अंबानी को दिया है
नरेन्द्र मोदीजी ने युवाओं से रोजगार छीनकर अनिल अंबानी को दिया
एक तरफ मोदी जी ढाई लाख रुपया उद्योगपतियों का माफ करते हैं, दूसरी तरफ आम जनता को कहते हैं लाइन में लग जाओ, मैं नोटबंदी करने वाला हूं
जैसे ही 2019 में कांग्रेस की सरकार आएगी, हम ‘गब्बर सिंह टैक्स’ को जीएसटी में बदल देंगे, हम आपको वन नेशन, वन टैक्स देंगे
ये हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं हैं, ये 15-20 सबसे बड़े लोगों के प्रधानमंत्री हैं
नरेन्द्र मोदी के विजन में पूरा का पूरा फायदा 15-20 लोगों को है. देश के युवाओं को पकौड़ा बनाना है. अगर गैस चाहिए तो नाले में से पाइप निकाल के पकौड़े बनाओ.
नरेन्द्र मोदीजी नया नारा लाये थे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, लेकिन मोदी जी ने ये नहीं बताया कि किससे बचाओ. प्रधानमंत्री बीजेपी के नेताओं को बचाने में लगे हैं.