advertisement
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विदेश, राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक मामलों से जुड़ी नीतियों और मुद्दों पर विचार के लिए तीन समितियों का गठन किया है. इन तीनों समितियों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हैं.
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ये समितियां विदेश, राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक मामलों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष को सूचित करेंगी.
गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, वीरप्पा मोइली और शशि थरूर उन 23 नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने पार्टी में बदलाव को लेकर अगस्त में सोनिया को लेटर लिखा था.
हालांकि, अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सोनिया को लेटर लिखने वाले नेता इस कदम से उत्साहित नहीं हैं. समिति में शामिल किए गए एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि जो मुद्दे उन्होंने उठाए थे, उन पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है. एक अन्य नेता ने कहा, ''संगठनात्मक मामलों पर ध्यान देने के बजाए, हमें नीतिगत मुद्दों को देखने के लिए कहा जाता है...कांग्रेस अध्यक्ष को इनपुट देने के लिए पार्टी के पास पहले से ही फोरम और इन-हाउस एक्सपर्टाइज है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined