मेंबर्स के लिए
lock close icon

कांग्रेस ने JJP को बताया BJP की B टीम, कहा- ‘खुल गई पोल’

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी पर निशाना साधा

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी पर निशाना साधा
i
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी पर निशाना साधा
(फोटो: PTI)

advertisement

हरियाणा में बीजेपी दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी की मदद से सरकार बनाएगी. इस ऐलान के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने जेजेपी को बीजेपी की ‘बी’ टीम बताते हुए कहा, "आखिर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई. जेजेपी बीजेपी की ‘बी’ टीम थी, है और हमेशा रहेगी. जनता अब तो असलियत जान गई है."

सुरजेवाला ने ये भी कहा, "सच्चाई ये है कि खट्टर सरकार को जनता ने जनमत से दरकिनार किया. सच्चाई ये भी है कि जेजेपी बीजेपी के खिलाफ लोगों से जनमत मांग 10 विधायक जीत कर आई."

सच्चाई ये भी है कि जेजेपी ने वादा किया कि कभी बीजेपी से गठबंधन नहीं करेंगे. सच्चाई ये भी है कि सत्ता की ड्योढ़ी कसमों-वादों से बड़ी हो गई.
रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस नेता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे खट्टर

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा में जेजेपी के साथ सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है. शाह ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी से और उपमुख्यमंत्री जेजेपी से होगा.

हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक बैठक में हरियाणा बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद है. खट्टर उसके बाद सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश करेंगे. दुष्यंत चौटाला के उपमुख्यमंत्री बनने की उम्मीद है.

हरियाणा में मतदाताओं के जनादेश के साथ जाते हुए दोनों पार्टियों ने निर्णय किया है कि बीजेपी और जेजेपी साथ मिलकर सरकार बनाएंगी. मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा जबकि उप मुख्यमंत्री जेजेपी से होगा.
अमित शाह, अध्यक्ष, बीजेपी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने कहा कि कई निर्दलियों का भी सरकार को समर्थन है. लेकिन उन्होंने न तो नाम बताए और न ही संख्या. यही सवाल जब मनोहर लाल खट्टर से पूछा गया तो उन्होंने भी सीधा जवाब नहीं दिया. माना जा रहा है कि गोपाल कांडा के समर्थन को लेकर हुए विवाद और प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी ने अपने कदम पीछे खींचे और दुष्यंत चौटाला की जेजेपी से नए सिरे से बात शुरू हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT