advertisement
हरियाणा में बीजेपी दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी की मदद से सरकार बनाएगी. इस ऐलान के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने जेजेपी को बीजेपी की ‘बी’ टीम बताते हुए कहा, "आखिर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई. जेजेपी बीजेपी की ‘बी’ टीम थी, है और हमेशा रहेगी. जनता अब तो असलियत जान गई है."
सुरजेवाला ने ये भी कहा, "सच्चाई ये है कि खट्टर सरकार को जनता ने जनमत से दरकिनार किया. सच्चाई ये भी है कि जेजेपी बीजेपी के खिलाफ लोगों से जनमत मांग 10 विधायक जीत कर आई."
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा में जेजेपी के साथ सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है. शाह ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी से और उपमुख्यमंत्री जेजेपी से होगा.
हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक बैठक में हरियाणा बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद है. खट्टर उसके बाद सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश करेंगे. दुष्यंत चौटाला के उपमुख्यमंत्री बनने की उम्मीद है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने कहा कि कई निर्दलियों का भी सरकार को समर्थन है. लेकिन उन्होंने न तो नाम बताए और न ही संख्या. यही सवाल जब मनोहर लाल खट्टर से पूछा गया तो उन्होंने भी सीधा जवाब नहीं दिया. माना जा रहा है कि गोपाल कांडा के समर्थन को लेकर हुए विवाद और प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी ने अपने कदम पीछे खींचे और दुष्यंत चौटाला की जेजेपी से नए सिरे से बात शुरू हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined