मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019थरूर के बयान पर बोली कांग्रेस- भारत कभी पाकिस्तान नहीं हो सकता

थरूर के बयान पर बोली कांग्रेस- भारत कभी पाकिस्तान नहीं हो सकता

कांग्रेस ने कहा, भारत का लोकतंत्र काफी मजबूत 

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
शशि थरूर ने बीजेपी के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है
i
शशि थरूर ने बीजेपी के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है
(फोटो: क्विंट)

advertisement

कांग्रेस ने अपने नेता शशि थरूर के उस बयान को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले चुनाव में बीजेपी जीती तो भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा. कांग्रेस ने कहा कि भारत का लोकतंत्र और इसके मूल्य इतने मजबूत हैं कि भारत कभी पाकिस्तान बनने की स्थिति में नहीं जा सकता. पार्टी ने अपने नेताओं को यह नसीहत भी दी कि ‘बीजेपी की घृणा' का जवाब देते समय वे पूरी सावधानी बरतें.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा ‘‘मोदी सरकार ने पिछले चार वर्षों में विभाजन, कट्टरता, घृणा, असहिष्णुता और ध्रुवीकरण का माहौल पैदा किया है.'' उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी तरफ, कांग्रेस बहुलवाद, विविधता, विभिन्न धर्मो एवं समुदायों के बीच भाईचारा और सद्भाव के सभ्यतागत मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती है.''

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘भारत के मूल्य और मूल सिद्धांत हमारी सभ्यतागत भूमिका की स्पष्ट गारंटी देते हैं. कांग्रेस के सभी नेताओं को बीजेपी की घृणा को खरिज करने के लिए शब्द और वाक्य बोलते समय इस बात का अहसास होना चाहिए कि यह ऐतिहासिक जिम्मेदारी (मूल्यों कर रक्षा करने की) हमारे कंधों पर है.

इससे पहले कांग्रेस के एक और प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा भारत का लोकतंत्र इतना मजबूत है कि सरकारें आती-जाती रहें, लेकिन यह देश कभी पाकिस्तान नहीं बन सकता. भारत एक बहुभाषी और बहुधर्मी देश है. मैं इस मंच से कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता से आग्रह करूंगा कि वे इस बात का ध्यान रखें कि किस तरह के बयान देने हैं.

शेरगिल ने कहा, ‘‘चाहे बीजेपी अपने नेताओं के विवादित बयानों पर चुप्पी साध ले, चाहे बीजेपी आईएसआई को भारत बुलाए, चाहे बीजेपी जम्मू-कश्मीर के चुनाव के लिए पाकिस्तान का शुक्रिया अदा करे, चाहे बीजेपी के मंत्री अपराधियों को हार पहना कर इस देश के संविधान को हरा दे, लेकिन हमें बोलने में सावधानी बरतनी चाहिए.''

खबरों के मुताबिक, थरूर ने तिरुवनंतपुरम में कहा था 2019 में अगर बीजेपी जीतीती है तो वह नया संविधान लिखेगी, जिससे यह देश पाकिस्तान बनने की राह पर बढ़ेगा, जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं किया जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी ने कहा, थरूर के बयान के लिए राहुल माफी मांगें

बीजेपी ने थरूर की इस बयान की खिंचाई की है. पार्टी ने कहा है कि 'हिंदू पाकिस्तान' शब्द का प्रयोग करके कांग्रेस ने हिन्दुस्तान के लोकतंत्र और देश के हिंदुओं पर प्रहार किया है. थरूर के इस बयान पर राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.

बीजेपी के प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि शशि थरूर का यह कहना है कि अगर 2019 में भाजपा सरकार बनाती है तो भारत 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा. इससे ज्यादा आपत्तिजनक विषय भारत के लिए और कोई नहीं हो सकता है. पात्रा ने कहा कि मोदी और बीजेपी से नफरत करते-करते कांग्रेस पार्टी लक्ष्मण रेखा लांघ गई है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी तुच्छ राजनीति के लिए भारत को नीचा दिखाने का काम करते हैं. कांग्रेस में शशि थरूर पहले नेता नहीं हैं. मणिशंकर अय्यर और राहुल गांधी भी पहले भारत के खिलाफ बयान दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस की सरकार बनी, तो जरूरत की कई चीजों से GST हटाएंगे: राहुल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Jul 2018,04:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT