advertisement
अमित शाह ने नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अब इसी को लेकर कांग्रेस की तरफ से भी पलटवार किया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गृहमंत्री अमित शाह से कहा कि आप पहले अपने गिरेबान में झांककर देखिए. उन्होंने कहा कि खुद पीएम मोदी ने अमित शाह की बात को काटा था. इसके बाद शाह देश और विपक्ष पर अपनी खीज निकाल रहे हैं.
अमित शाह ने एक रैली के दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वो जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है और राहुल गांधी ने ठीक से इस कानून को पढ़ा नहीं है. सुरजेवाला ने इसी बयान का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा,
सुरजेवाला ने अपने इस ट्वीट के साथ अपना एक वीडियो मैसेज भी पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा,
“अमित शाह जी, मोदी जी और आपको देश का प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जनता ने देश का काम करने के लिए बनाया है. रोटी और रोजगार पैदा करने के लिए बनाया है. राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं को गाली देने के लिए नहीं. आपने पूरे देश को अपने षड़यंत्रकारी विभाजनकारी एजेंडा से 1947 जैसे हालात पर लाकर खड़ा कर दिया है और अब तो आपके मित्रदल ही इस सीएए को नहीं मान रहे हैं. आप अपनी खीज हम पर क्यों निकाल रहे हैं? आपकी ये हालत है कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे. पहले अपना घर ठीक कीजिए फिर देश और विपक्ष से बात कीजिए. अपने इस एजेंडे को देश पर थोपना बंद कीजिए.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined