advertisement
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अंदरूनी कलह पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. राज्य में टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस के बड़े नेता संजय निरुपम ने गुरुवार को बागी तेवर दिखाए.
टिकट बंटवारे से नाराज संजय निरुपम ने पार्टी छोड़ने तक की धमकी दी है. निरुपम ने ट्वीट कर कहा कि शायद पार्टी को अब उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं रह गई है.
संजय निरुपम ने टिकट बंटवारे में उनकी राय की अनदेखी किए जाने पर ट्वीट कर कहा-
बागी तेवर देख संजय निरुपम के एक समर्थक ने सलाह दी कि अब उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए. इस पर निरुपम ने जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा-
महाराष्ट्र कांग्रेस में लोकसभा चुनावों के पहले से कलह चली आ रही है. इसी वजह से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने संजय निरुपम की जगह मिलिंद देवड़ा को मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया था.
महाराष्ट्र के अलावा हरियाणा में भी कांग्रेस में अंदरूनी कलह जारी है. दोनों ही राज्यों में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों की वोटिंग होनी है. ऐसे में पार्टी को चुनावों में अंदरूनी कलह का खामियाजा उठाना पड़ सकता है.
बता दें, बुधवार को हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर ने विधानसभा चुनावों में उनकी अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया था.
अशोक तंवर भी पार्टी में उनकी अनदेखी किए जाने और टिकट बंटवारे में उनकी राय ना लिए जाने से नाराज हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Oct 2019,06:24 PM IST