मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गांधी परिवार के करीबी, 90 की उम्र में एक्टिव- मोतीलाल वोरा का सफर

गांधी परिवार के करीबी, 90 की उम्र में एक्टिव- मोतीलाल वोरा का सफर

90 साल की उम्र के बाद भी कांग्रेस की बैठकों में शामिल होते थे मोतीलाल वोरा

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
90 साल की उम्र के बाद भी कांग्रेस की बैठकों में शामिल होते थे मोतीलाल वोरा
i
90 साल की उम्र के बाद भी कांग्रेस की बैठकों में शामिल होते थे मोतीलाल वोरा
(फोटो: Twitter/ Motilal Vora)

advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. वोरा कांग्रेस में एक बड़ा नाम थे और टॉप लीडरशिप के साथ उनके काफी करीबी रिश्ते थे. कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने वोरा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. वोरा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्हें उत्तर प्रदेश का राज्यपाल भी बनाया गया था. भले ही वोरा 90 साल की उम्र को पार कर चुके थे, लेकिन राजनीति में वो लगातार एक्टिव थे.

बतौर पत्रकार कई सालों तक किया काम

मोतीलाल वोरा का जन्म 20 दिसंबर 1928 में राजस्थान के नागपुर जिले में हुआ. जिसके बाद उन्होंने रायपुर में अपनी पढ़ाई पूरी की. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पत्रकारिता में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद मोतीलाल वोरा ने बतौर पत्रकार कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया.

लेकिन राजनीति की दुनिया में मोतीलाल वोरा ने पहली बार साल 1968 में कदम रखा. जिसके बाद 1972 में वो पहली बार मध्य प्रदेश विधानसभा में बतौर विधायक पहुंचे. इसी दौरान उन्हें मध्य प्रदेश स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन का चेयरमैन बनाया गया था. इसके बाद अगले चुनावों 1977 में भी वो एक बार फिर चुने गए.

इसके तीन साल बाद 1980 में उन्हें कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी मिली. वोरा को मिनिस्टर ऑफ स्टेट के तौर पर हायर एजुकेशन की जिम्मेदारी दी गई. इसके बाद उनका कद लगातार बढ़ता गया और 1983 में वोरा को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री का मिला पद

मोतीलाल वोरा का राजनीतिक कद लगातार बढ़ता जा रहा था, जिसके बाद उन्हें मार्च 1985 में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया. लेकिन 13 फरवरी 1988 को उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और केंद्र में बतौर स्वास्थ्य मंत्री काम संभाला.

इसके बाद अप्रैल 1988 में वो पहली बार बतौर सांसद राज्यसभा पहुंचे. बतौर सांसद काम करने के बाद कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा को 26 मई 1993 को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया. उन्होंने 3 मई 1996 तक राज्यपाल का पद संभाला.

कांग्रेस नेतृत्व से करीबियां

अब मोतीलाल वोरा कई बार राज्य और फिर केंद्र की राजनीति में आए, राज्यपाल जैसे पद पर भी रहे. ये सब इसीलिए हुआ क्योंकि कांग्रेस नेतृत्व के साथ उनकी काफी करीबियां थीं. राजीव गांधी ने उन्हें कई जिम्मेदारियां सौंपी थीं. लेकिन राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद सोनिया गांधी का युग शुरू हो चुका था. इसके बाद मोतीलाल वोरा सोनिया गांधी के खास लोगों मे से एक बन गए. तमाम बड़े इवेंट में वोरा को सोनिया गांधी के साथ देखा जाता था.

उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया. उनकी वफादारी की वजह से वो कई सालों तक इस पद पर रहे. साथ ही उन्होंने इस पद पर रहते हुए कांग्रेस पार्टी का पूरा हिसाब बखूबी देखा. लेकिन साल 2018 में उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए उनसे कोषाध्यक्ष का पद ले लिया गया.

बढ़ती उम्र के साथ चलती रही राजनीति

मोतीलाल वोरा उन लोगों में से एक थे, जो बढ़ती उम्र में संन्यास लेने की बजाय लगातार काम में जुटे रहते हैं. उन्होंने अपने आखिरी समय तक काम किया और कांग्रेस पार्टी की हर जरूरी गतिविधियों में शामिल रहे. सिर्फ पार्टी स्तर पर ही नहीं, मोतीलाल वोरा सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहे. पार्टी और अलग-अलग राज्यों से जुड़ा कोई भी मसला हो, वो लगातार उसे लेकर ट्वीट करते थे. हाल ही में जब कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल का निधन हुआ तो मोतीलाल वोरा ने उनके साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा,

"कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद श्री अहमद पटेल जी के निधन की ख़बर अत्यंत दुःखद है. यह क्षति देश के लिए , पुरे कोंग्रेस परिवार व निजी रूप से मेरे लिए अपूरणीय क्षति हैं. निःशब्द हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व उनके परिवार को सहनशीलता प्रदान करे."

मोतीलाल वोरा के निधन से एक दिन पहले 20 दिसंबर को उनका जन्मदिन भी था. ट्विटर पर लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, तो उन्होंने भी धन्यवाद का रिप्लाई दिया था. अगर उनके ट्विटर अकाउंट पर नजर डालें तो वोरा पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग और तमाम अहम जगहों में शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं. यानी वोरा इस उम्र में भी लगातार पॉलिटिकली एक्टिव थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT