advertisement
कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले श्रमिकों को लेकर वादा किया है. कांग्रेस ने श्रमिकों को स्वास्थ्य, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा देने के वादे किए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, "2024 लोकसभा चुनाव भारत के लिए ‘न्याय का द्वार’ खोलेगा. लोकतंत्र एवं संविधान को तानाशाही से बचाने का शायद ये आखिरी मौका होगा. ‘हम भारत के लोग’ साथ मिलकर नफरत, लूट, बेरोजगारी, महंगाई और अत्याचार के खिलाफ लड़ेंगे."
स्वास्थ्य अधिकार: कांग्रेस ने दिया स्वास्थ्य अधिकार का कानून बनाने का गारंटी
श्रम का सम्मान: राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 400 रुपये प्रति दिन करने का वादा
शहरी रोजगार गारंटी: सरकार में आने पर कांग्रेस शहरी क्षेत्रों के लिए रोजगार गारंटी कानून लाएगी.
समाजिक सुरक्षा: असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा का वादा
सुरक्षित रोजगार: मजदूर विरोधी श्रम कोड की समीक्षा का वादा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में कहा, "आजादी के बाद, श्रमिकों की बेहतरी के लिए कई कानून लाए गए. Industrial Disputes Act, Minimum Wages Act, ESI Act, EPF Act और MGNREGA जैसे कई श्रम हितैषी कानून कांग्रेस पार्टी लाई है."
कांग्रेस ने कहा है कि सरकार में आने के बाद न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 400 रुपए प्रतिदिन करेगी. ये मनरेगा श्रमिकों पर भी लागू होगी.
पार्टी ने श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा को लेकर भी वादा किया है. पार्टी का कहना है कि असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा दिया जाएगा.
पार्टी ने कहा, "कांग्रेस मुख्य सरकारी कार्यों में रोजगार के लिए ठेका प्रथा को बंद करेगी. ठेके की मजदूरी केवल आखिरी विकल्प होगी. इसमें भी साफ तौर श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा की बात होगी. प्राइवेट सेक्टर के लिए भी Contract employment में सामाजिक सुरक्षा का प्रावधान होगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined