मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"मजदूरों को स्वास्थ्य, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा", कांग्रेस ने लॉन्च की 'श्रमिक न्याय' गारंटी

"मजदूरों को स्वास्थ्य, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा", कांग्रेस ने लॉन्च की 'श्रमिक न्याय' गारंटी

Congress Nyay Guarantee: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद कई श्रम हितैषी कानून लाई है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रतीकात्मक तस्वीर</p></div>
i

प्रतीकात्मक तस्वीर

(फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले श्रमिकों को लेकर वादा किया है. कांग्रेस ने श्रमिकों को स्वास्थ्य, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा देने के वादे किए हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, "2024 लोकसभा चुनाव भारत के लिए ‘न्याय का द्वार’ खोलेगा. लोकतंत्र एवं संविधान को तानाशाही से बचाने का शायद ये आखिरी मौका होगा. ‘हम भारत के लोग’ साथ मिलकर नफरत, लूट, बेरोजगारी, महंगाई और अत्याचार के खिलाफ लड़ेंगे."

'श्रमिक न्याय' गारंटी के तहत कांग्रेस के पांच वादे क्या हैं?

  1. स्वास्थ्य अधिकार: कांग्रेस ने दिया स्वास्थ्य अधिकार का कानून बनाने का गारंटी

  2. श्रम का सम्मान: राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 400 रुपये प्रति दिन करने का वादा

  3. शहरी रोजगार गारंटी: सरकार में आने पर कांग्रेस शहरी क्षेत्रों के लिए रोजगार गारंटी कानून लाएगी.

  4. समाजिक सुरक्षा: असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा का वादा

  5. सुरक्षित रोजगार: मजदूर विरोधी श्रम कोड की समीक्षा का वादा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में कहा, "आजादी के बाद, श्रमिकों की बेहतरी के लिए कई कानून लाए गए. Industrial Disputes Act, Minimum Wages Act, ESI Act, EPF Act और MGNREGA जैसे कई श्रम हितैषी कानून कांग्रेस पार्टी लाई है."

"कांग्रेस ने 'श्रमिक न्याय' के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य अधिकार का कानून बनाने की गारंटी' दी है. "श्रमिकों के स्वास्थ्य अधिकार कानून के तहत Unorganised Sector तथा दिव्यांग लोगों के लिए जरूरी जांच, मुफ्त इलाज, दवाओं का इंतजाम, सर्जरी सहित Rehabilitative और Palliative Care सहित Universal healthcare की व्यवस्था की जाएगी."
मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस ने कहा है कि सरकार में आने के बाद न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 400 रुपए प्रतिदिन करेगी. ये मनरेगा श्रमिकों पर भी लागू होगी. 

"कांग्रेस शहरी क्षेत्रों के लिए रोजगार गारंटी कानून लाएगी. इसके तहत Public infrastructure बनाने, शहरों को जलवायु के अनुसार ढालने और सामाजिक सेवा तंत्र को और मजबूत बनाया जाएगा."
मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पार्टी ने श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा को लेकर भी वादा किया है. पार्टी का कहना है कि असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. 

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, "कांग्रेस पार्टी सरकार में आने के बाद मोदी सरकार द्वारा पारित Anti-worker labour codes की व्यापक समीक्षा करेगी. श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए उचित संशोधन की भी हम गारंटी देते हैं."

पार्टी ने कहा, "कांग्रेस मुख्य सरकारी कार्यों में रोजगार के लिए ठेका प्रथा को बंद करेगी. ठेके की मजदूरी केवल आखिरी विकल्प होगी. इसमें भी साफ तौर श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा की बात होगी. प्राइवेट सेक्टर के लिए भी Contract employment में सामाजिक सुरक्षा का प्रावधान होगा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT