मेंबर्स के लिए
lock close icon

शिवसेना को हिंदुत्व से दूर ले जा रही है कांग्रेस: BJP

चंद्रकांत पाटिल ने कांग्रेस पार्टी पर शिवसेना को हिंदुत्व से दूर ले जाने की ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
शिवसेना को हिंदुत्व से दूर ले जा रही कांग्रेस और ‘मनसे’ राज्य में उसकी जगह ले रही है-  बीजेपी
i
शिवसेना को हिंदुत्व से दूर ले जा रही कांग्रेस और ‘मनसे’ राज्य में उसकी जगह ले रही है-  बीजेपी
(फोटो: Altered by quint)

advertisement

महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना पर एक बार फिर उसके हिंदुत्व के एजेंडे से दूर जाने का आरोप लगा है. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने 5 फरवरी को शिवसेना पर हिंदुत्व को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी शिवसेना को हिंदुत्व से दूर ले जाने की 'साजिश' रच रही है.

उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आगाह करते हुए कहा कि राज ठाकरे की पार्टी ‘मनसे’ राज्य में उसकी जगह ले रही है.

हालांकि पाटिल ने अपने बयान में सांप्रदायिक दंगों के दौरान हिंदुओं की रक्षा और मुंबई में मराठी मानुष को लेकर शिवसेना की रही भूमिका की प्रशंसा भी की.

पाटिल ने कहा, ''कांग्रेस साजिश के तहत शिवसेना को हिंदुत्व से दूर ले जा रही है, जिससे ‘मनसे’ को हिंदुत्व की खाली जगह भरने का मौका मिल रहा है. मुख्यमंत्री को इस योजना को समझना चाहिए''

बता दें, महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है.

पाटिल ने कहा है, कि बीजेपी मनसे के हिंदुत्व एजेंडा अपनाने का स्वागत करती है.

बीजेपी नेता ने कहा, "शिवसेना का शुभचिंतक और मुंबई का निवासी होने के नाते, मुझे लगता है कि मुंबई में शिवसेना की वजह से ही मराठी मानुष बच पाए हैं. शिवसेना की वजह से हिंदू बच पाए हैं क्योंकि कई दंगों के दौरान शिवसैनिकों ने लोगों की रक्षा की थी.''

उद्धव ने कहा ‘हिंदुत्व पर कायम हैं और रहेंगे’

बता दें कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था, कि वह हिंदुत्व पर कायम हैं और रहेंगे भी. शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए इंटरव्यू में उद्धव ने यह बात कही. इंटरव्यू में उद्धव से पूछा गया- आपके पुराने मित्रों की ओर से आरोप लगता है कि आपने अपने सिद्धांत छोड़ दिए और हिंदुत्व से जोड़तोड़ की. इसके जवाब में उद्धव ने कहा, ''मैंने धर्मांतरण किया है क्या? और तुम कहोगे वही हिंदुत्व, ऐसा धर्म वाक्य है क्या?'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपनी पूर्व सहयोगी और केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उद्धव ने कहा, ‘’यह संविधान में लिखा है क्या कि ये कहेंगे वही हिंदुत्व है. आप मतलब सर्वज्ञ-सर्वव्यापी, ऐसा भाव कोई न दिखाए. आप कहते हो वही सही है और बाकी के लोग जो कहेंगे वो झूठ है, ऐसा दावा हास्यास्पद है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT