advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिन के दौरे पर जा रहे हैं. बता दें कि राहुल के दौरे से पहले मुहर्रम और दशहरे के चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर दौरा 5 अक्टूबर के बाद रखने को कहा था. लेकिन सोमवार को प्रशासन ने राहुल गांधी के अमेठी दौरे को मंजूरी दे दी थी.
कांग्रेस पार्टी के मुताबिक, राहुल गांधी बुधवार दोपहर लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वहां से सड़क मार्ग के जरिए अमेठी पहुंचेंगे.
4 अक्टूबर
5 अक्टूबर
6 अक्टूबर
गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पांचों सीटों में से एक भी सीट नहीं जीती थी. वहीं 2017 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस अमेठी और राय बरेली के सिवाय एक भी सीट उत्तर प्रदेश में नहीं जीत सकी थी. ऐसे में राहुल गांधी के इस दौरे को 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Oct 2017,09:08 AM IST