मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"कांग्रेस को राम के अस्तित्व पर विश्वास नहीं", अयोध्या न्योते को नकारने पर BJP ने घेरा

"कांग्रेस को राम के अस्तित्व पर विश्वास नहीं", अयोध्या न्योते को नकारने पर BJP ने घेरा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सोनिया गांधी और खड़गे नहीं जाएंगे, कांग्रेस बोली- "ये BJP-RSS का इवेंट"

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>"जिन्हें राम के अस्तित्व पर विश्वास नहीं, उनसे क्या...", BJP ने कांग्रेस को घेरा</p></div>
i

"जिन्हें राम के अस्तित्व पर विश्वास नहीं, उनसे क्या...", BJP ने कांग्रेस को घेरा

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी , मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर (Ram Mandir) उद्घाटन समारोह के निमंत्रण को नकार दिया है. कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि धर्म व्यक्तिगत मामला है लेकिन आरएसएस और बीजेपी (BJP) ने अयोध्या (Ayodhya) मंदिर को राजनीतिक प्रोजेक्ट बना दिया है.

इस मसले पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए और कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, "जिन्हें श्री राम के अस्तित्व पर ही विश्वास नहीं, उनसे और अपेक्षा भी क्या की जा सकती है!"

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "...यह वही कांग्रेस है जिसने भगवान राम को काल्पनिक बताया था...आज जब कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया है तो साफ देखा जा सकता है कि भारत की जनता आने वाले भविष्य में भी उनका बहिष्कार करें.”

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी का भगवान राम विरोधी चेहरा देश के सामने है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में जिस पार्टी ने अदालत में हलफनामा दायर किया था कि भगवान राम एक काल्पनिक चरित्र हैं. नेतृत्व ने राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया... सोनिया गांधी और कांग्रेस के नेतृत्व में, INDI गठबंधन ने बार-बार सनातन धर्म का अपमान किया है. अब, नेताओं द्वारा प्राणप्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया गया है जो INDI गठबंधन की सनातन विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.”

"देश के 4 शंकराचार्य भी भाग नहीं ले रहे, क्या वे भी गलत हैं?"

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले पर कहा

"जहां तक ​​राम मंदिर की बात है तो यह हमारी श्रद्धा का विषय है और मैं इस पर कोई राजनीति नहीं करूंगी. लेकिन एक सवाल है, देश में चार शंकराचार्य हैं और उन्होंने भी कहा है कि वे समारोह में भाग नहीं लेंगे. क्या वे भी गलत हैं?... भगवान राम हम सबके दिल, दिमाग, धर्म, आस्था, निर्णय और कृत्य में बसते हैं. इस पर कोई राजनीति नहीं है. सवाल है, इस पर राजनीति कौन कर रहा है?”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"कांग्रेस के लिए राम एक काल्पनिक चरित्र है, वे राम सेतु को खारिज कर चुके हैं"

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, "वे दर्शन के लिए कैसे जाएंगे? क्या यह सच नहीं है कि कांग्रेस ने यह सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ वकीलों को मैदान में उतारा कि वहां राम मंदिर का निर्माण न हो? उन्होंने भगवान राम को एक काल्पनिक चरित्र कहा. राम सेतु को खारिज कर दिया... यही उनकी मानसिकता शुरू से रही है. मुझे नहीं लगता कि उनकी सोच बदलने वाली है... लेकिन देश की जनता ने संदेश दे दिया है कि उनके मन में भगवान राम के अलावा पीएम मोदी भी बसते हैं... भगवान राम सिर्फ बीजेपी और आरएसएस के नहीं बल्कि हर व्यक्ति के हैं... अगर कांग्रेस को लगता है कि भगवान राम उनके नहीं हैं, तो यह उनकी समस्या है."

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, "वे अपनी बयानबाजी में फंसे हुए हैं...उन्हें गंभीरता से क्यों लें? अगर वे नहीं जाएंगे तो उन्हें पछतावा होगा."

बीजेुपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि, "...इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए. पिछले कुछ दशकों में कांग्रेस पार्टी ने वास्तव में कोई कदम नहीं उठाया कि अयोध्या में एक मंदिर होना चाहिए. वास्तव में, कांग्रेस-यूपीए सरकार ने भगवान राम के अस्तित्व को नकारने के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक हलफनामा दायर किया था. अब जब वहां एक मंदिर बन गया है, तो वे कह रहे हैं कि वे वहां नहीं होंगे. उनका हमेशा से मानना ​​रहा है कि वे वहां मंदिर नहीं चाहते थे और यह कहना कि यह बीजेपी या आरएसएस का कार्यक्रम है, एक बहाना है. वास्तव में, यह कांग्रेस पार्टी की अपनी सोच के साथ फिट नहीं बैठता."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT