मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LG ने पलटा फैसला तो केजरीवाल बोले- साहब ने पैदा की बड़ी चुनौती

LG ने पलटा फैसला तो केजरीवाल बोले- साहब ने पैदा की बड़ी चुनौती

दिल्ली में कोरोना संकट के बीच एक बार फिर दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल की जंग शुरू हो चुकी है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
दिल्ली में गजब सियासी दंगल चल रहा है
i
दिल्ली में गजब सियासी दंगल चल रहा है
(फोटो: The Quint)

advertisement

दिल्ली में कोरोना संकट के बीच एक बार फिर दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल की जंग शुरू हो चुकी है. इस बार दिल्ली में इलाज को लेकर ये लड़ाई शुरू हुई है. दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के दो फैसलों को अचानक पलट दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सबका इलाज होगा और टेस्टिंग भी आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक ही होगी. अब इस फैसले को लेकर खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि एलजी साहब ने बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है.

एलजी ने पलटे दो फैसले

दिल्ली सरकार ने रविवार को फैसला किया था कि दिल्ली के अस्पतालों में अब फिलहाल सिर्फ स्थानीय लोगों का ही इलाज होगा. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने टेस्टिंग को लेकर कहा था कि सिर्फ संदिग्ध लोगों का ही टेस्ट किया जाना चाहिए, जिन लोगों में लक्षण नहीं उनकी टेस्टिंग की जरूरत नहीं है.

अब इन दोनों फैसलों पर एलजी ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया और इन्हें पलट दिया. एलजी ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि दिल्ली में हर किसी का इलाज होगा. साथ ही टेस्टिंग उसकी भी हो सकती है जिसमें लक्षण नहीं दिख रहे हों.

केजरीवाल ने बताया चुनौती

अब एलजी के इस फैसले के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि वो अब सभी के इलाज के लिए इंतजाम करने की कोशिश करेंगे. केजरीवाल ने कहा,

“LG साहिब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है. देशभर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतजाम करना बड़ी चुनौती है. शायद भगवान की मर्ज़ी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें. हम सबके इलाज का इंतजाम करने की कोशिश करेंगे.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी एलजी के इस फैसले को लेकर ट्वीट किया. सिसोदिया ने इसे बीजेपी के दबाव में लिया गया फैसला बताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

"बीजेपी की राज्य सरकारें PPE किट घोटालों और वेंटिलेटर घोटालों में व्यस्त हैं. दिल्ली सरकार सोच समझकर, ईमानदारी से इस डिजास्टर को मैनेज करने की कोशिश कर रही है. यह बीजेपी से देखा नहीं जा रहा इसलिए LG पर दबाव डालकर घटिया राजनीति की है."

बीजेपी ने किया स्वागत

उपराज्यपाल के दिल्ली सरकार के इस फैसले को पलटने को लेकर बीजेपी की तरफ से भी रिएक्शन आया है. बीजेपी ने इस फैसले का स्वागत किया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्विटर पर एक वीडियो मैसेज जारी कर इस फैसले पर खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा,

“माननीय उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली सरकार के अमानवीय फैसले को रद्द किए जाने का दिल्ली बीजेपी स्वागत करती है. अच्छी स्वास्थ सेवा हर नागरिक का अधिकार है और राज्य सरकार का कर्तव्य. कोई भी राज्य सरकार किसी नागरिक के साथ इसमें भेदभाव नहीं कर सकती.”
आदेश कुमार गुप्ता, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष

कुल मिलाकर इन दोनों फैसले को लेकर भी केंद्र Vs दिल्ली सरकार का मामला होता दिख रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT