advertisement
MCD चुनावों को लेकर दिल्ली में सरगर्मियां तेज हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार की कमान संभाल ली है. शनिवार को सीएम केजरीवाल को अजीबोगरीब हालात का सामना करना पड़ा जब उनकी रैली में कुछ लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे.
मामला दिल्ली के गौतम विहार चौक का है. अरविंद केजरीवाल के भाषण के दौरान भी सिलसिला रुका नहीं, ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगते रहे. नारा लगता देख सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर मोदी के नारे लगाने से हाउस टैक्स माफ होता है तो मैं भी ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाऊंगा.
बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव 23 अप्रैल को होना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Apr 2017,09:46 PM IST