advertisement
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष पद पर चर्चा को लेकर 24 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. कोरोना वायरस की वजह से पहली बार हुई इस वर्चुअल बैठक की ट्विटर पर खूब लाइव कमेंट्री देखने को मिली. कुछ खबरों को लेकर विवाद हुआ और उनको गलत भी बताया गया था. सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी के 'बीजेपी से साठ-गांठ' वाली बात के जवाब में कह दिया कि अगर ये बात साबित होती है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. लेकिन मीटिंग खत्म होने के बाद गुलाम नबी आजाद ने सफाई दी है.
गुलाम नबी आजाद ने ट्विटर पर लिखा-
कांग्रेस के कुछ लोग बीजेपी के षड्यंत्र के तहत पार्टी को कमजोर कर रहे हैं, ये बात अचानक हवा से नहीं आई है. दरअसल हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने पार्टी में शीर्ष नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवालों के बाद सोनिया गांधी को जो चिट्ठी लिखी थी उसमें भी इस बात का जिक्र था.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में 23 नेताओं के खत लिखने को लेकर जमकर हंगामा हुआ और ये हंगामा ट्विटर पर भी सामने आया. कपिल सिब्बल ने पहले एक ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी ने ‘पार्टी नेताओं के बीजेपी से सांठ-गांठ’ की बात कही है. लेकिन फिर उन्होंने इस ट्वीट को हटा लिया. राहुल के बयान और पार्टी नेताओं में नाराजगी को लेकर ट्विटर पर भी खूब बयानबाजी हो रही है.
कपिल सिब्बल के ट्वीट के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला तुरंत डैमेज कंट्रोल में लग गए. सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, “राहुल गांधी ने इस तरह की कोई बात नहीं कही. प्लीज इस तरह की भ्रामक बातें नहीं फैलाएं. आपस में लड़ने की बजाय हमें मोदी सरकार से लड़ने की जरूरत है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined