advertisement
दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, शशि थरूर, कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा जैसे नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर पहुंचे, जहां काफी देर तक नेताओं के बीच बैठक हुई. बता दें कि इनमें से कई नेताओं ने पार्टी लीडरशिप को लेकर लेटर लिखा था, जिसे लेकर खूब बवाल हुआ.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि फिलहाल सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अगले 6 महीने में नए अध्यक्ष का चुनाव होगा, इसीलिए तब तक सोनिया ही पार्टी की कमान संभालेंगीं.
कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी के कथित बयान पर किया ट्वीट हटा लिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'राहुल गांधी ने मुझे व्यक्तिगत रूप से सूचित किया उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया. इसलिए मैं अपना ट्वीट हटा रहा हूं.'
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा- राहुल गांधी ने ऐसा बयान नहीं दिया
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी कहा कि अगर राहुल गांधी की 'बीजेपी से साठ-गांठ' वाली बात साबित होती है तो वो इस्तीफा दे देंगे.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है और इसी वक्त कपिल सिब्बल ने नाराजगी से भरा ट्वीट किया है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने लिखा कि राहुल गांधी कहते हैं कि 'हम बीजेपी से साठ-गांठ कर रहे हैं'. हम कांग्रेस पार्टी का पक्ष लेते हुए राजस्थान हाईकोर्ट में जीते. मणिपुर में बीजेपी की सरकार गिराने के लिए पार्टी का पक्ष ले रहे हैं. 30 साल से हमने बीजेपी के समर्थन में किसी भी मुद्दे पर बयान नहीं दिया. लेकिन फिर भी 'हम बीजेपी से साठ-गांठ कर रहे हैं'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा है कि लेटर ऐसे समय में क्यों भेजा गया था, जब सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस कार्य समिति की हंगामेदार बैठक में सोमवार को राहुल गांधी ने पत्र लिखने वाले सभी नेताओं को बीजेपी का एजेंट बता दिया.
सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की वर्चुअल मीट में कहा है कि उनको अंतरिम अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाए. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने निवेदन किया कि वो पद पर बनी रहें.
लंबे वक्त से कांग्रेस में पार्टी के नेतृत्व को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, लेकिन हाल में फिर चर्चा तेज हुई है. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेटर लिखकर 23 बड़े नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस को पूर्णकालिक नेतृत्व मिलना चाहिए जो जमीन पर सक्रिय हो. इस बीच कई रिपोर्ट्स में पहले से ही ये कहा जा रहा था कि सोनिया गांधी अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सकती हैं. खबरें ये भी हैं राहुल गांधी भी फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए तैयार नहीं हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने AICC कार्यालय के बाहर नारे लगाकर मांग की है कि पार्टी अध्यक्ष गांधी परिवार से होना चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा ने कहा, "हम गांधी परिवार से पार्टी अध्यक्ष चाहते हैं, अगर बाहरी व्यक्ति अध्यक्ष बना, तो कांग्रेस बर्बाद हो जाएगी और टूट जाएगी.
राहुल गांधी 2017 से 2019 तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे, मगर 2019 में लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद राहुल ने हार की जिम्मेदारी ली और कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ दिया.
कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की एक अहम बैठक होगी. इस बैठक में सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के अलावा पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बैठक में सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सकती हैं, हालांकि कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि सोनिया ने किसी के साथ बातचीत में ऐसा कोई इरादा नहीं जताया है.
कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर सवालों के बीच CWC की अहम बैठक आज
कांग्रेस के कई बड़े नेता सोनिया और राहुल के पक्ष में सामने आए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Aug 2020,09:43 AM IST