मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इकनॉमी के लिए 2020-21 अंधकारमय, गलतियां स्वीकारे सरकार: चिदंबरम

इकनॉमी के लिए 2020-21 अंधकारमय, गलतियां स्वीकारे सरकार: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार को अर्थशास्त्रियों की सलाह सुननी चाहिए

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
पी चिदंबरम 
i
पी चिदंबरम 
(फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने 2020-21 के दौरान इकनॉमी में 7.3 फीसदी की गिरावट होने पर मंगलवार को चिंता जताते हुए कहा कि अगर 2021-22 में ऐसी स्थिति से बचना है तो सरकार को अपनी गलतियां स्वीकार करते हुए विपक्ष और अर्थशास्त्रियों की सलाह सुननी चाहिए.

पूर्व वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था के लिहाज से 2021-21 को पिछले चार दशक का ‘सबसे अंधकारमय’ साल करार दिया और यह आरोप भी लगाया कि कोरोना महामारी के साथ ही सरकार के ‘अकुशल और अक्षम आर्थिक प्रबंधन’ से हालात और बिगड़ गए.

उन्होंने कहा, ‘‘जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था, वही हुआ. पिछले वित्त वर्ष के दौरान अर्थव्यवस्था में 7.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.’’

चिदंबरम ने कहा कि 2018-19 में जीडीपी 140,03,316 करोड़ रुपये थी, 2019-20 में यह 145,69,268 करोड़ रुपये थी और 2020-21 में यह घटकर 135,12,740 करोड़ रुपये हो गई.

चिदंबरम ने कहा, ‘‘पिछले साल जब कोरोना महामारी की पहली लहर धीमी पड़ती नजर आई तो वित्त मंत्री और मुख्य आर्थिक सलाहकार अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने की बातें करने लगे...हमने कहा था कि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन पैकेज की मजबूत मदद चाहिए.’’

उन्होंने कहा कि सबसे चिंताजनक बात यह है कि प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद एक लाख रुपये से नीचे चला गया है. चिदंबरम ने आरोप लगाया, ‘‘निश्चित तौर पर कोरोना महामारी का अर्थव्यवस्था पर व्यापक रूप से असर पड़ा है, लेकिन अकुशल और अक्षम आर्थिक प्रबंधन ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को और बिगाड़ दिया.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. इसमें पहली लहर की तुलना में संक्रमण और मौतों की संख्या की लिहाज से ज्यादा नुकसान हुआ है. अगर 2020-21 की तरह साल 2021-22 को नहीं होने देना है तो सरकार को जागना चाहिए, अपनी गलतियां स्वीकार करनी चाहिए, अपनी नीतियां बदलनी चाहिए, विपक्ष और अर्थशास्त्रियों की सलाह स्वीकार करनी चाहिए.’’

एक सवाल के जवाब में पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि नोट की छपाई होनी चाहिए तो वो कर सकती है क्योंकि भारत के पास ऐसा करने का संप्रभु अधिकार है.

(PTI के इनपुट्स समेत)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Jun 2021,03:07 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT