मेंबर्स के लिए
lock close icon

दिल्ली चुनाव के दिन सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगी मेट्रो

दिल्ली चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट यहां 

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटो: ट्विटर)
i
null
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इस चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस तीनों ही मुख्य पार्टियां इस चुनाव के लिए जोर-शोर से जुटी हुई हैं. चुनाव में पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल जैसे बड़े नेता प्रचार के लिए मैदान में उतर रहे हैं.

Delhi Assembly Election 2020 को लेकर तमाम राजनीति हलचल इस Live Blog में पढ़िए...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

चुनाव आयोग ने विनोद जुत्शी को स्पेशल ऑब्जर्वर नियुक्त किया

चुनाव आयोग ने पूर्व डिप्टी चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी को दिल्ली चुनाव के लिए स्पेशल ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.

दिल्ली चुनाव के दिन सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगी मेट्रो

दिल्ली चुनाव के दिन 8 फरवरी को मेट्रो सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगी. DMRC ने ये फैसला चुनाव अधिकारियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया है.

अमित शाह का दिल्ली के हरि नगर में रोडशो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के हरि नगर इलाके में रोडशो किया है. तजिंदर पाल बग्गा यहां से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.

आप नेता संजय सिंह को नोटिस

चुनाव आयोग ने आम आदमी नेता संजय सिंह को नोटिस जारी किया है. संजय सिंह ने 2 फरवरी को बयान दिया था कि बीजेपी दिल्ली में बवाल कराने की तैयारी में है.

BJP ने काम नहीं किया, अब बौखलाकर केजरीवाल को आतंकवादी कह रहे हैं- सिसोदिया

AAP उम्मीदवार के नॉमिनेशन पेपर पर दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरल बाग से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट के नॉमिनेशन पेपर को लेकर चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. बीजेपी नेता योगेंद्र चंदोलिया ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. याचिका में नामांकन पत्र में तथ्यों को छिपाने के आरोप लगे हैं. फिलहाल अब इस मामले की सुनवाई 7 फरवरी को होगी.

नड्डा ने केजरीवाल को याद दिलाया झुग्गी वालों को मकान देने का वादा

आम आदमी पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, अब भारतीय जनता पार्टी उनको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने में जुटी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को उनका पुराना वादा याद दिलाया, जिसमें वह झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का वादा किया था.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन आज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. सभी पार्टियां प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं, एक तरफ बीजेपी से 200 से ज्यादा सासंद दिल्ली में डेरा डाले बैठे हैं तो वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगें.

दिल्ली: चुनाव आयोग ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को नोटिस जारी किया

चुनाव आयोग ने एक टेलीविजन चैनल पर अपने भाषण से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को नोटिस जारी किया है. EC ने पात्रा से 6 फरवरी शाम 5 बजे तक जबाव मांगा है. अगर वो जवाब नहीं देते हैं तो चुनाव आयोग आगे फैसला लेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली: चुनावी रैली में प्रियंका ने साधा AAP-बीजेपी पर निशाना

दिल्ली के हौज काजी इलाके में एक चुनावी रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने AAP-बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रियंका ने कहा, "मैं देरी से आने के लिए माफी मांगती हूं. ट्रैफिक में फंस गई थी, AAP और बीजेपी ने पिछले 5 सालों में कोई रोड ही नहीं बनवाई. अगर शीला दीक्षित की मेट्रो ली होती, तो 10 मिनट में पहुंच जाती."

चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा पर 24 घंटे प्रचार न करने का बैन लगाया

चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर 24 घंटे प्रचार न करने का बैन लगा दिया है. वर्मा पर कोई पब्लिक मीटिंग, रैली, रोडशो या इंटरव्यू न करने का बैन लगा है. वर्मा पर ये बैन अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान देने की वजह से लगा है.

वोटर जागरुकता के लिए चुनाव आयोग की टीम पहुंची शाहीन बाग

दिल्ली चुनाव के मद्देनजर वोटर जागरुकता के लिए साउथ-ईस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक्ट चुनाव आयोग की टीम शाहीन बाग पहुंची थी.

झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं मोदी-केजरीवाल

राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार, इकनॉमी पर झूठ बोलकर नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं वहीं दिल्ली में कांग्रेस के बारे में झूठ बोलकर केजरीवाल सत्ता में आए हैं. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही नेता सत्ता के लिए कोई भी झूठ बोल सकते हैं.

राहुल गांधी ने पूछा कि केजरीवाल सरकार ये बताए कि दिल्ली में कितने स्कूल खोले गए, कितने फ्लाईओवर बनाए गए.

राहुल गांधी बोले- पीएम बताएं रोजगार कहां है?

दिल्ली के संगम विहार में प्रियंका गांधी के बाद राहुल गांधी ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, लोग जानते हैं कि दिल्ली में किसने कितना काम किया. मेट्रो, स्कूल, एयरपोर्ट किसने बनाए ये दोहराने की जरूरत नहीं है. आज देश के सामने एक भयंकर मुद्दा है. हिंदु्स्तान के युवाओं के भविष्य का मुद्दा... पीएम मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. उनकी सोच सही थी. लेकिन पांच साल हो गए क्या रोजगार आपको मिल गया?

प्रियंका गांधी के भाषण की बड़ी बातें

  • यूपी में रोजाना दलितों, गरीबों के साथ अत्याचार हो रहा है. यूपी में सबसे ज्यादा हत्याएं हो रही हैं.
  • तकरीबन 70 हजार युवा शिक्षक भर्ती के लिए इंतजार कर रहे हैं. ये आपके सामने आकर कहते हैं कि दिल्ली को यूपी जैसा बनाना चाहते हैं.
  • पीएम 5200 करोड़ अपनी पब्लिसिटी में लगाते हैं. अगर आपका काम दिख रहा है तो क्यों आप प्रचार कर रहे हैं.
  • युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं, लेकिन इसके बारे में बात नहीं हो रही है. जब कोई सवाल उठाता है तो तब उसका मुंह बंद करने की कोशिश होती है.
  • जनता मीडिया और पब्लिसिटी को समझती है. अब आपको पहचानना चाहिए कि आपके लिए काम किसने किया है और आप कैसा देश चाहते हैं.

प्रियंका गांधी बोलीं- मोदी सरकार ने सब कुछ बेच डाला

प्रियंका गांधी ने दिल्ली चुनावों के लिए आयोजिक रैली में कहा कि चाहे वो बीजेपी के नेता हों या फिर आम आदमी पार्टी के, वो अपनी तारीफ करते रहते हैं. लेकिन जनता के काम की बात नहीं करते. हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साढ़े तीन करोड़ रोजगार घटे हैं. क्या वो बता सकते हैं कि ये संयोग है या प्रयोग है?

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

  • दिल्ली के गरीबों का क्या गुनाह है, जो उन्हें 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता.
  • दिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली राजनीति चाहिए. दिल्ली को विकास की योजनाएं रोकने वाला नहीं, सबका साथ-सबका विकास पर विश्वास करने वाला नेतृत्व चाहिए.
  • दिल्ली को दोष देने वाली नहीं, दिशा देने वाली सरकार चाहिए. दिल्ली को रोड़े अटकाने वाली और नफरत फैलाने वाली राजनीति से मुक्ति चाहिए.
  • नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद देश और दिल्ली के लोग पहले दिन से देख रहे हैं कि कैसे इन लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं, झूठ बोला जा रहा है.
  • ये लोग बाटला हाउस के आतंकियों के लिए रो सकते हैं, उनका साथ देने के लिए सुरक्षाबलों को कठघरे में खड़ा कर सकते हैं लेकिन दिल्ली का विकास नहीं कर सकते.

केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं कर रही दिल्ली सरकार- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के द्वारका में रैली को संबोधित कर रहे हैं. दिल्ली में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार रोड़ा अटकाने का काम कर रही है.

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 04 Feb 2020,04:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT