मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली की 20 सीटें होंगी खाली, पिछले दो चुनाव का हिसाब-किताब

दिल्ली की 20 सीटें होंगी खाली, पिछले दो चुनाव का हिसाब-किताब

20 सीटें जो खाली होंगी, क्या कहता है पुराना चुनावी रिकॉर्ड

प्रसन्न प्रांजल
पॉलिटिक्स
Published:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
i
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
(फाइल फोटो: पीटीआई)

advertisement

आम आदमी पार्टी विधायकों के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द हो गई है. चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी है. ऐसे में अब इन 20 सीटों पर उपचुनाव तय है, बल्कि इसे मिनी विधानसभा चुनाव भी कहा जा सकता है. 2015 में हुए चुनाव में सभी सीटें आम आदमी पार्टी ने बड़े मार्जिन से जीती थीं.

बीस सीटों के चुनाव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए प्रतिष्ठा का सवाल होंगे. 2013 के चुनाव परिणाम में ऐसी स्थिति नहीं थी. आइए पिछले दोनों चुनावों में क्या स्थिति थी इस पर एक नजर डालते हैं...

1. नरेला

इस सीट से आप के शरद कुमार विधायक थे. 2015 के चुनाव में उन्हें 96,143 वोट मिले थे. और उन्होंने बीजेपी के नील दमन खत्री को 40,292 वोट के बड़े अंतर से हराया था.

2013 के चुनाव में बीजेपी के नील दमन खत्री, बीएसपी के वीरेंद्र को 23,545 वोटों से जाते थे.

2. बुराड़ी

पिछले दो चुनाव से इस सीट पर आम आदमी पार्टी के संजीव झा चुनाव जीत रहे हैं. 2015 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के गोपाल झा को 67,950 वोटों के बड़े अंतर से हराया था.

2013 में उन्होंने बीजेपी के श्री किशन को 10,351 वोटों से हराया था.

3. द्वारका

आप के आदर्श शास्त्री को 2015 में 79,729 वोट मिले थे और उन्होंने बीजेपी विधायक प्रद्युम्न राजपूत को 39,366 वोटों से हराया था.

इससे पहले 2013 में प्रद्युम्न राजपूत, आप के रवि कुमार सूर्यन से 5195 वोट से जीते थे.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(फाइल फोटो: PTI)

4. चांदनी चौक

आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा चांदनी चौक विधानसभा सीट से विधायक थीं. 2015 में उन्हें 36,756 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के सुमन कुमार गुप्ता को 18,287 वोट से हराया था.

2013 में कांग्रेस के प्रह्लाद सिंह ने बीजेपी के सुमन कुमार गुप्ता को 8,243 वोट से हराया था.

5. वजीरपुर

2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने वजीरपुर सीट भी बीजेपी से छीन ली थी. पार्टी के राजेश गुप्ता ने 61,208 वोट हासिल कर बीजेपी के डॉ. महेंद्र नागपाल को 22,044 वोट के अंतर से हराया था.

इससे पहले 2013 में डॉ. महेंद्र नागपाल ने आप के प्रवीण कुमार से 5,574 वोटों से जीते थे.

6. नजफगढ़

फिलहाल इस सीट पर आप का कब्जा है. 2015 में पार्टी के कैलाश गहलोत ने 55,598 वोट हासिल किए थे. वो महज 1555 वोटों के अंतर से आईएनएलडी के भरत सिंह से जीते थे.

2013 के चुनाव में बीजेपी के अजित सिंह खरखरी ने आईएनएलडी के ही भरत सिंह को 9,768 वोट से हराया था.

20 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की सिफारिश के बाद उपचुनाव की तैयारी में बीजेपी(फोटोः Altered By Quint)

7. राजेंद्र नगर

इस सीट के पिछले दो परिणाम भी काफी रोचक रहे हैं. 2015 में आप के विजेंद्र गर्ग ने 61,354 वोट हासिल कर बीजेपी विधायक आरपी सिंह को 20,051 वोटों के अंतर से शिकस्त दी.

2013 में आरपी सिंह ने विजेंद्र गर्ग को सिर्फ 1,796 वोट से हराया था.

8. जंगपुरा

इस सीट पर प्रवीण कुमार ने 43,927 हासिल किए थे. उन्होंने बीजेपी विधायक मनिंदर सिंह धीर को 20,450 वोट मार्जिन से हराया था.

2013 में मनिंदर सिंह धीर ने कांग्रेस के तरविंदर सिंह मारवाह को 1,744 वोटों के अंतर से शिकस्त दी.

9. कस्तूरबा नगर

इस सीट पर पिछले दो बार से आप के मदन लाल का कब्जा है. 2015 के चुनाव में उन्होंने 50,766 हासिल कर बीजेपी के रविंद्र चौधरी 15,896 वोटों से हराया.

2013 में वो बीजेपी की शिखा राय से 4,674 वोटों से जीते थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

10. मोती नगर

2015 में आप ने ये सीट बीजेपी से झटक ली थी. शिवचरण गोयल ने 60,223 वोट हासिल कर बीजेपी विधायक सुभाष सचदेव को 15,221 वोटों से हराया था.

पिछले चुनाव में सुभाष सचदेवा 16,021 वोटों से कुलदीप सिंह चन्ना से जीते थे.

11. रोहतास नगर

आप विधायक सरिता सिंह को 2015 में 62,209 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के जितेंद्र महाजन को 7,874 वोटों से हराया था.

2013 में बीजेपी के जितेंद्र कुमार ने आप के मुकेश हुड्डा को 14,943 वोटों से हराया था.

12. महरौली

नरेश यादव ने 2015 विधानसभा चुनाव में 58,125 हासिल कर बीजेपी की सरिता चौधरी को 16,951 मार्जिन से हराया था.

2013 में बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह ने आप के नरेंद्र सिंह सेजवाल को 4564 वोट मार्जिन से हराया था.

13. जनकपुरी

इस सीट का प्रतिनिधित्व बीजेपी के कद्दावर नेता जगदीश मुखी करते थे, लेकिन 2015 के चुनाव में आप के राजेश ऋषि ने 71,802 वोट हासिल कर उन्हें 25,580 वोट से हराया था.

2013 के चुनाव में जगदीश मुखी ने राजेश ऋषि को 2644 वोट से हराया था.

14. गांधीनगर

कांग्रेस के दिग्गज नेता अरविंदर सिंह लवली की विधानसभा सीट गांधीनगर पर 2015 में आप के अनिल कुमार बाजपेयी ने कब्जा जमाया. बाजपेयी ने 50,946 हासिल कर बीजेपी के जितेंद्र को 7,482 वोट से हराया था.

इससे पहले 2013 में अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी के रमेश चंद जैन को 16,961 वोट मार्जिन से हराया था.

15. सदर बाजार

इस विधानसभा सीट पर पिछले दो बार से आप के सोम दत्त का ही कब्जा है. 2015 में उन्होंने 67,507 वोट हासिल कर बीजेपी के प्रवीण कुमार जैन को 34,315 वोटों के अंतर से हराया.

2013 में उन्होंने बीजेपी के ही जय प्रकाश को महज 796 वोटों के अंतर से हराया था.

मौका भुनाने की कोशिश में बीजेपी(फाइल फोटो: Twitter)

16. कालकाजी

2015 के विधानसभा चुनाव में आप के अवतार सिंह को 55,104 वोट मिले थे और वो बीजेपी के हरमीत सिंह कालका से 19,769 वोटों से जीते थे.

2013 में हरमीत सिंह ने आप के ही धरमबीर सिंह को 2044 वोट से हराया था.

17. मुंडका

फिहलाल इस सीट से आप के सुखवीर सिंह विधायक है, उन्होंने 94,206 वोट हासिल कर बीजेपी के आजाद सिंह को 40,826 वोटों से हराया था.

2013 चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रामबीर शौकीन ने बीजेपी के ही आजाद सिंह को 7134 वोटों के हराया था.

18. कोंडली

इस सीट पर आप के मनोज कुमार का पिछले दो बार से कब्जा है. 2015 में उन्होंने बीजेपी के हुकुम सिंह को 24,759 वोटों के अंतर से हराया था.

2013 में उन्होंने ने बीजेपी के दुष्यंत कुमार गौतम को 7490 वोट मार्जिन से शिकस्त दी.

19. लक्ष्मीनगर

इस सीट पर पिछले दो बार से आप का कब्जा है. 2015 में नितिन ने 58229 वोट हासिल कर बीजेपी के बीबी त्यागी को 4,846 वोट से हराया था.

2013 में आप के ही विनोद कुमार बिन्नी ने कांग्रेस के दिग्गज अशोक कुमार वालिया को 7752 वोटों के अंतर से हराया था.

20. तिलक नगर

इस सीट पर दो बार आप के जरनैल सिंह जीते. दोनों बार उन्होंने बीजेपी नेता राजीव बब्बर को शिकस्त दी. 2015 में 57,180 वोट हासिल कर सिंह ने बब्बर को 19,890 वोट से हराया,

2013 में जीत काअंतर 2088 वोटों का था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT