advertisement
ंपिछले दिनों रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा दिए गए बयान के बयान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. केजरीवाल द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर पुलिस से भिड़ गए. भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने केजरीवाल पर कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली पुलिस पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने की अनुमति देकर तोड़फोड़ और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
आम आदमी पार्टी के द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बैरीकेड तोड़ते हुए अचानक ही आते हैं, और मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर हमला कर देते हैं.
संजय सिंह ने कहा कि भाजपाइयों याद रखना सबका हिसाब लिया जाएगा, ये लोकतंत्र है यहां जनता वक्त आने पर तुम्हें वोट की लाठी से पीटेगी.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है.
पुलिस ने कहा है कि बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 150-200 प्रदर्शनकारी दिल्ली विधानसभा में 'द कश्मीर फाइल्स' पर उनकी टिप्पणी के विरोध में सुबह करीब 11:30 बजे सीएम आवास पहुंचे. पुलिस का दावा है कि प्रदर्शनकारियों को तुरंत मौके से हटा दिया गया और लगभग 70 लोगों को हिरासत में ले लिया, उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है.
दोपहर करीब 1 बजे, कुछ प्रदर्शनकारी दो बैरिकेड्स तोड़कर सीएम हाउस के बाहर पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा किया, नारे लगाए. वे पेंट का एक छोटा सा बॉक्स ले जा रहे थे जिससे उन्होंने दरवाजे को भगवा रंग दिया है. बैरियर आर्म के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त पाया गया है.
पिछले दिनों विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के कुछ विधायकों ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दिल्ली में टैक्स फ्री करने की मांग की थी, जिस अरविंद केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा था कि टैक्स फ्री करने से अच्छा है इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाए, सब आसानी से देख लेंगे.
बता दें कि इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी समर्थन मिला है. इसके अलावा देश भर में बीजेपी शासित राज्यों से भारी सरकारी समर्थन और टैक्स फ्री होने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई है, जो 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. बता दें कि देश भर इस फिल्म की आलोचना भी की जा रही है.
केंद्र सरकार ने पूरे भारत में सीआरपीएफ कवर के साथ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को 'वाई' कैटेगरी का सेक्योरिटी कवर प्रदान किया है. 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और अन्य एक्टर शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 30 Mar 2022,04:21 PM IST