मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'द कश्मीर फाइल्स' पर बवाल, BJP वर्कर्स ने CM केजरीवाल का गेट भगवा रंगा

'द कश्मीर फाइल्स' पर बवाल, BJP वर्कर्स ने CM केजरीवाल का गेट भगवा रंगा

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>BJP वर्कर्स ने केजरीवाल के आवास पर की तोड़फोड़,मनीष सिसोदिया का केंद्र पर निशाना</p></div>
i

BJP वर्कर्स ने केजरीवाल के आवास पर की तोड़फोड़,मनीष सिसोदिया का केंद्र पर निशाना

(फोटो- ट्विटर/AamAadmiParty)

advertisement

ंपिछले दिनों रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा दिए गए बयान के बयान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. केजरीवाल द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर पुलिस से भिड़ गए. भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने केजरीवाल पर कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली पुलिस पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने की अनुमति देकर तोड़फोड़ और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

आम आदमी पार्टी के द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बैरीकेड तोड़ते हुए अचानक ही आते हैं, और मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर हमला कर देते हैं.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निवास पर भाजपाई गुंडे हमला कर देते हैं और दिल्ली पुलिस उन्हें रोकने की जगह उनके साथ खड़ी दिखती है.

संजय सिंह ने कहा कि भाजपाइयों याद रखना सबका हिसाब लिया जाएगा, ये लोकतंत्र है यहां जनता वक्त आने पर तुम्हें वोट की लाठी से पीटेगी.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'बीजेपी केजरीवाल को खत्म करना चाहती है'

पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचकर उनके घर के CCTV कैमरे, सुरक्षा बैरियर तौड़े, सोची समझी साजिश के साथ अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है. बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या कर उनको खत्म करने की कोशिश कर रही है.
मनीष सिसोदिया, उपमुख्यमंत्री, दिल्ली

पुलिस ने कहा है कि बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 150-200 प्रदर्शनकारी दिल्ली विधानसभा में 'द कश्मीर फाइल्स' पर उनकी टिप्पणी के विरोध में सुबह करीब 11:30 बजे सीएम आवास पहुंचे. पुलिस का दावा है कि प्रदर्शनकारियों को तुरंत मौके से हटा दिया गया और लगभग 70 लोगों को हिरासत में ले लिया, उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है.

दोपहर करीब 1 बजे, कुछ प्रदर्शनकारी दो बैरिकेड्स तोड़कर सीएम हाउस के बाहर पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा किया, नारे लगाए. वे पेंट का एक छोटा सा बॉक्स ले जा रहे थे जिससे उन्होंने दरवाजे को भगवा रंग दिया है. बैरियर आर्म के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त पाया गया है.

पिछले दिनों विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के कुछ विधायकों ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दिल्ली में टैक्स फ्री करने की मांग की थी, जिस अरविंद केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा था कि टैक्स फ्री करने से अच्छा है इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाए, सब आसानी से देख लेंगे.

बता दें कि इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी समर्थन मिला है. इसके अलावा देश भर में बीजेपी शासित राज्यों से भारी सरकारी समर्थन और टैक्स फ्री होने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई है, जो 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. बता दें कि देश भर इस फिल्म की आलोचना भी की जा रही है.

केंद्र सरकार ने पूरे भारत में सीआरपीएफ कवर के साथ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को 'वाई' कैटेगरी का सेक्योरिटी कवर प्रदान किया है. 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और अन्य एक्टर शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 30 Mar 2022,04:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT