advertisement
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शपथ के साथ उनके छह मंत्रियों ने भी शपथ ली. इनमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, राजेंद्र गौतम शामिल हैं. ये पिछली सरकार में भी मंत्री थे.
मनीष सिसोदियों ने तीसरी बार मंत्री पद की शपथ ली. सिसोदिया दिल्ली की पटपड़गंज सीट से विधायक चुने गए हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री और उप मुख्यमंत्री रहे सिसोदिया राजनीति से पहले सामाजिक कार्यकर्ता थे. वह 'परिवर्तन' नाम के सामाजिक संस्था का संचालन करते थे. उन्होंने दिल्ली में सालों तक पत्रकारिता की. सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के साथ आरटीआई कैंपेन से भी जुड़े रहे. सिसोदिया उन चंद लोगों में से एक थे, जिन्हें अरुणा रॉय ने ''सूचना का अधिकार'' कानून का ड्राफ्ट बनाने के लिए चुना था.
सत्येंद्र जैन ने तीसरी बार मंत्री पद की शपथ ली. सत्येंद्र जैन दिल्ली की शकूर बस्ती सीट से चुने गए हैं. दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का कॉन्सेप्ट लाने और इसे लोकप्रिय बनाने में उनका अहम योगदान माना जाता है. पेश से आर्किटेक्ट जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे.
गोपाल ने दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली. राय दिल्ली की बाबरपुर सीट से विधायक चुने गए हैं. उन्हें 30 हजार से ज्यादा वोट से जीत मिली. गोपाल दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री रहे. दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री रहे. उन्होंने अन्ना आंदोलन में भी सक्रिय योगदान दिया.राय ने 9 अगस्त 2009 से 23 अगस्त 2009 तक तीसरा स्वाधीनता आंदोलन के बैनर तले संसद भवन के पास दिल्ली में जंतर-मंतर पर 15 दिनों तक अनशन किया.
गहलोत ने दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली. वह नजफगढ़ सीट से दूसरी बार विधायक बने हैं. वह केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री रहे हैं. आम आदमी पार्टी में गहलोत जाटों के नेता के रूप में उभरे हैं.
इमरान हुसैन बल्लीमारान सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार में वह खाद्य और आपूर्ति मंत्री बने थे. जामिया से बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज में डिग्री लेने वाले इमरान 2012 में बल्लीमारान से पार्षद का चुनाव जीते थे.
सीमापुरी सीट से दूसरी बार विधायक बने राजेंद्र गौतम 56 हजार वोटों से चुनाव जीते हैं. वह दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे. वह पार्टी में दलित चेहरा के तौर पर जाने जाते हैं. वह जय भीम मुख्यमंत्री विकास योजना के कर्ता-धर्ता रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 16 Feb 2020,12:35 PM IST