मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी की हिम्मत नहीं है जो सोनिया से एक सवाल भी कर लेंः केजरीवाल

PM मोदी की हिम्मत नहीं है जो सोनिया से एक सवाल भी कर लेंः केजरीवाल

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले को लेकर पीएम मोदी पर जमकर बरसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटोः IANS)
i
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटोः IANS)
null

advertisement

राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगस्तावेस्टलैंड मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी पर कांग्रेस के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां एक दूसरे से मिली हुईं हैं.

नरेंद्र मोदी की हिम्मत नहीं हो रही जो सोनियां गांधी को गिरफ्तार कर जांच कर लें. मोदी की इतनी भी हिम्मत नहीं हो रही कि वो सोनिया गांधी से दो सवाल भी पूछ लें. मोदी जी हमने आपको एक्शन लेने के लिए प्रधानमंत्री बनाया था इटली की अदालत पर सारा काम छोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बनाया था. हमारा भी सीना 56 इंच का हो जाता जब आप खड़े होकर कहते कि मैंने सोनिया गांधी को जेल भेज दिया.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार

‘पीएम मोदी सोनिया गांधी से डरते क्यों हैं’

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री रैलियों में बोलते हैं कि उन्होंने अगस्तावेस्टलैंड घोटाले में सोनिया गांधी का नाम नहीं लिया बल्कि इटली की अदालत के फैसले में नाम सामने आया है. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि आखिर वह सोनिया गांधी से इतना डरते क्यों हैं.

केजरीवाल ने कहा, ‘पीएम मोदी के अलावा बीजेपी चीफ अमित शाह भी हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि सोनिया जी प्लीज बता दीजिए किसने रिश्वत ली थी. मनोहर पर्रिकर भी हाथ जोड़कर कहते हैं कि बता दीजिए सोनिया जी कि रिश्वत किसने ली थी.’

‘देश की जनता के साथ धोखा हुआ है’

केजरीवाल ने अगस्तावेस्टलैंड मामले में केंद्र सरकार पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया.

ऐसे जांच होती है इसलिए आपको प्रधानमंत्री बनाया था. आप पहले ही बता देते कि आप इन लोगों के साथ मिले हुए हो तो ये देश आपको प्रधानमंत्री नहीं बनाता. देश की जनता के साथ धोखा हुआ है. अगर आपसे जांच नहीं होती तो बंद कर दो सीबीआई, ईडी और सारी जांच एजेंसियां,और अगर जांच करानी है तो सोनिया गांधी को गिरफ्तार करो, दो दिन इंटेरोगेशन कराओ, सब पता चल जाएगा कि रिश्वत किसने ली है. 
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार

‘मोदी ने फर्जीवाड़ा किया तो देश बर्दाश्त नहीं करेगा’

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री डिग्री को लेकर बोलते हुए कहा कि प्रतिभा किसी भी डिग्री की मोहताज नहीं होती, कोई कम पढ़ा लिखा हो सकता है लेकिन बड़ा प्रतिभाशाली हो सकती है. दुनिया ने ऐसे बहुत लोग देखे हैं जो पढ़े लिखे नहीं थे. लेकिन उन्होंने बहुत बड़े-बड़े काम किए. अगर मोदी जी बारहवीं पास हैं, हमें कोई दिक्कत नहीं है वो कह दें कि हां मैं बारहवीं पास हूं, ये देश उनको सर आंखों पर बिठा लेगा.

पूरे देश ने मोदी को वोट दिया था वो पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. लेकिन अगर प्रधानमंत्री जी फर्जीवाड़ा करेंगे, धोखाधड़ी करेंगे तो ये देश बर्दाश्त नहीं करेगा. ये पूरा का पूरा धोखाधड़ी का मामला है.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार

बीजेपी-कांग्रेस पर लगाया मिलीभगत का आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा हमारे कानून मंत्री के ऊपर फर्जी डिग्री का आरोप लगाया गया तो पुलिस उन्हें पकड़कर यूनिवर्सिटी ले जाकर पूछती है बताओ टॉयलेट कहां है. केजरीवाल ने कहा जो कार्रवाई मेरे मंत्री के साथ हुई थी वही कार्रवाई पीएम के साथ भी होनी चाहिए.

केजरीवाल ने कहा गुजरात के कांग्रेसियों ने मुझे कागजात दिए हैं, उन्होंने कहा कि वे दस साल से आवाज उठा रहे हैं लेकिन गांधी परिवार उन्हें आवाज नहीं उठाने दे रहा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के पास मोदी जी के घोटालों के कई सीक्रेट हैं. इसीलिए मोदी जी की फर्जी डिग्री के मामले पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी चुप हैं.

उन्होंने कहा मोदी जी ने आश्वासन दे रखा है कि हम तुम्हें गालियां देंगे लेकिन अगस्ता वाले मामले में गिरफ्तार नहीं करेंगे और कांग्रेस ने आश्वासन दे रखा है कि वो फर्जी डिग्री का मामला नहीं उठाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 May 2016,01:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT