advertisement
बिहार की सियासी हलचल की खबरों के बीच अब दिल्ली का राजनीतिक गलियारा भी सरगर्म हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार, 27 जनवरी को बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आम आदमी पार्टी की सरकार गिराना चाहती है और इसके लिए वह AAP विधायकों से संपर्क भी कर रही है.
बीजेपी नेताओं ने सीएम केजरीवाल के आरोपों का खंडन किया और कहा कि उन्होंने पहले भी कई बार बीजेपी के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगाए हैं लेकिन कभी कोई सबूत नहीं दिया.
सीएम केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, " पिछले दिनों बीजेपी ने हमारे दिल्ली के 7 विधायकों से संपर्क किया और कहा कि हम कुछ दिनों के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. उसके बाद हम विधायकों को तोड़ देंगे. 21 विधायकों से बात हो चुकी है. दूसरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद हम दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे..."
सीएम केजरीवाल ने आगे लिखा, "ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं. इनकी पैदा की गयी तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं. दिल्ली की जनता “आप” से बेइंतहा प्यार करती है. इसलिए चुनावों में “आप” को हराना इनके बस की बात नहीं. तो एक फर्जी शराब घोटाले के बहाने गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इन आरोपों को राजनीतिक हताशा से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठ बोलने की बीमारी से पीड़ित हैं. पहले सात बार उन्होंने ऐसे ही आरोप लगाए और बिना कोई सबूत दिए भाग गए. केजरीवाल एक भ्रष्ट और कमीशनखोर मुख्यमंत्री के रूप में ख्याति अर्जित कर चुके हैं. वह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के डर से भाग रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी सचिव कपिल मिश्रा ने कहा, जनता ने केजरीवाल के झूठे आरोपों को पहचान लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined