advertisement
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक और नई योजना का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को पानी का कनेक्शन फ्री में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पानी की पाइपलाइन डलने के बाद भी लोग कनेक्शन नहीं लेते थे. लोग चोरी करके पानी इस्तेमाल करते रहते थे. लोगों को पानी और सीवर के कनेक्शन के लिए लाखों रुपये देने पड़ जाते हैं.
दिल्ली के सीएम ने कहा कि इस चार्ज को माफ करने से अब दिल्ली के सारे लोग पानी का कनेक्शन लेंगे. उन्होंने कहा, जितने हमारे एरिया ऐसे हैं जहां पानी और सीवर की लाइन डाली गई है, वहां लोग बड़े स्तर पर पानी-सीवर के कनेक्शन लेंगे. इससे लोग एक नेटवर्क के अंदर आएंगे. जिससे नॉन रेवेन्यू वॉटर बहुत बड़े स्तर पर कम होगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो पानी पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में किसी को भी गंदा पानी दिख रहा है तो वो सरकार को बताए, हम उसे ठीक कर देंगे. जब हमारी सरकार बनी थी तब 2300 से ज्यादा इलाकों में गंदा पानी आता था. अब सवा सौ इलाकों में ऐसी शिकायते हैं. सरकार इस पर लगातार काम कर रही है. इस पर राजनीति नहीं करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined